Advertisement
आपूर्तिकर्ता से 20 प्रतिशत राशि वसूलें
जिला परिषद बोर्ड की बैठक में घटिया पोशाक आपूर्ति मामले में कार्रवाई करने का निर्णय 15 वर्ष से शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्तकर्मी की आय से अधिक संपत्ति की जांच के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा जायेगा गढ़वा : जिला परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को स्थानीय जिला परिषद के सभाकक्ष में अध्यक्ष विकास कुमार […]
जिला परिषद बोर्ड की बैठक में घटिया पोशाक आपूर्ति मामले में कार्रवाई करने का निर्णय
15 वर्ष से शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्तकर्मी की आय से अधिक संपत्ति की जांच के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा जायेगा
गढ़वा : जिला परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को स्थानीय जिला परिषद के सभाकक्ष में अध्यक्ष विकास कुमार की अध्यक्षता में हुई. काफी गहमा-गहमी के बीच करीब पांच घंटे तक चली बैठक में शिक्षा विभाग में अनियमितता का मामला छाया रहा़
बैठक में विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी सहित अन्य विधायक व सांसद प्रतिनिधि भी मौजूद थे़
शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालय के बच्चों को उपलब्ध कराये गये घटिया पोशाक आपूर्ति मामले में कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया गया़ उपाध्यक्ष रेखा चौबे ने मामला उठाते हुए कहा कि नगरऊंटारी एसडीओ ने जांच में आरोप को सत्य पाया है़ साथ ही आपूर्तिकर्ता से 20 प्रतिशत राशि वसूलने का निर्देश दिया है़ ऐसे में इसके लिए दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए़ इसी तरह श्रीमती चौबे ने शिक्षा विभाग में 15 साल से प्रतिनियुक्ति पर जमे कुछ कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए आय से अधिक संपत्ति की जांच कराने का प्रस्ताव पारित करते हुए इसके लिए राज्य सरकार को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया़
31 डाटा ऑपरेटरों के सामंजन का निर्णय : जिप की बैठक में 13वें वित्त आयोग की राशि से संविदा पर बहाल 31 डाटा ऑपरेटरों का सामांजन 14वें वित्त में भी करते हुए संबंधित पंचायत में बहाल करने का प्रस्ताव लाया गया़ इसके लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता की जायेगी़ जिप की राशि से गढ़वा सहित अन्य प्रखंडों के दुकानों को 10 वर्ष के लिए किराये पर लगाने के लिए बॅायलॉज तैयार होने की जानकारी दी गयी़ निर्णय लिया गया कि जल्द ही इसे आवंटित कर दिया जाये़ गढ़वा थाना के सामने 148 दुकान का निर्माण कराया गया है़
सीआरपीएफ से किराया वसूलने का निर्णय : बैठक में जिला परिषद के डाक बंगला में लंबे समय से जमे सीआरपीएफ से किराया वसूलने का निर्णय लिया गया़ सीआरपीएफ द्वारा लंबे समय से किराया नहीं दिया जा रहा है़ राशि नहीं देने पर उसे खाली कराने तथा जरूरत पड़ने पर गृह विभाग को लिखने पर सहमति जतायी गयी़
बैठक में समिति को लेकर विरोध : जिप की बैठक में गठित हुई विभिन्न समितियों को लेकर जिप सदस्यों के बीच जीच देखने को मिला़ मुख्य रूप से स्थायी कमेटी के गठन को लेकर मतभेद हुआ़
सदस्यों ने आरोप लगाया कि जिप के पदाधिकारी मनमाने तरीके से सदस्यों का चयन कर लिए है़ं इस पर पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नयी कमेटी का गठन लॉटरी सिस्टम से चयन कराने का निर्णय लिया गया़ इस मौके पर बैठक से गायब पदाधिकारियों से कारणपृच्छा करने का निर्णय लिया गया़ बैठक में उपरोक्त के अलावे उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद, जिप सदस्य उमा देवी, नंदगोपाल यादव, कविता दुबे, फिरोज खान, रामनरेश चौधरी, विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन तिवारी, चंचल दुबे, सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement