Advertisement
शिक्षिका का जल्द होगा तबादला
मामला शिक्षिका के साथ मारपीट का डीइइओ और झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्कूल जाकर लिया स्थिति का जायजा शिक्षिका के साथ मारपीट का आरोपी अभी तक फरार नगरऊंटारी. उत्क्रमिकत मध्य विद्यालय गोबरदाहा में घटी शिक्षिका के साथ मारपीट की घटना को लेकर शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी और झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल […]
मामला शिक्षिका के साथ मारपीट का
डीइइओ और झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्कूल जाकर लिया स्थिति का जायजा
शिक्षिका के साथ मारपीट का आरोपी अभी तक फरार
नगरऊंटारी. उत्क्रमिकत मध्य विद्यालय गोबरदाहा में घटी शिक्षिका के साथ मारपीट की घटना को लेकर शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी और झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल स्कूल जाकर मामले की जानकारी लिया. इस दौरान डीइइओ बालेश्वर साहनी और संघ के प्रदेश महासचिव कमलेश्वर पांडेय पीड़ित शिक्षिका के अलावा छात्रों और अन्य शिक्षकों से जानकारी प्राप्त किया. डीइइओ ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है.
मामले में कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मामला दर्ज हो चुका है. जल्द ही वह गिरफ्त में होगा. डीइइओ ने कहा कि भयमुक्त होकर शिक्षक काम करें. विभाग शिक्षकों के साथ है. उन्होंने संघ की मांग पर तत्काल पीड़ित शिक्षिका का प्रतिनियोजन शहरी क्षेत्र के स्कूल में करने की बात कही. कहा कि स्थापना की अगली बैठक में उसका ट्रांसफर कर दिया जायेगा.
इस दौरा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष व्यक्त किया. कहा कि इस संबंध में एसपी से मिल कर तत्काल कार्रवाई की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि भय के माहौल में शिक्षण कार्य करने में परेशानी होगी. तत्काल कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन भी करने की चेतावनी दी. इस दौरान संघ ने डीइइओ को मांग पत्र भी सौंपा गया. मौके पर संघ के संयुक्त सचिव रामानंद पांडेय, खुशदील सिंह, गदाधर पांडेय, अरुण वर्मा के अलावा कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement