27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायब मिले चिकित्सक चार का वेतन काटा

डीसी ने निरीक्षण किया गढ़वा : गढ़वा उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने सोमवार को गढ़वा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया़ इस दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित चार चिकित्सकों के एक-एक दिन का वेतन काटा गया़ पांच चिकित्सकों में से मात्र एक चिकित्सक उपस्थित थे़, जबकि चार चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये़ उपायुक्त ने अस्पताल में गंदगी व […]

डीसी ने निरीक्षण किया
गढ़वा : गढ़वा उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने सोमवार को गढ़वा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया़ इस दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित चार चिकित्सकों के एक-एक दिन का वेतन काटा गया़ पांच चिकित्सकों में से मात्र एक चिकित्सक उपस्थित थे़, जबकि चार चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये़ उपायुक्त ने अस्पताल में गंदगी व अन्य अव्यवस्था को लेकर उपाधीक्षक डॉ जेपी सिंह को कड़ी फटकार लगायी़
साथ ही सुधार लाने के निर्देश देते हुए आगे से अव्यवस्था पाये जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी़ समाचार के अनुसार सोमवार की शाम उपायुक्त अचानक सदर अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंची़ उन्होंने सबसे पहले ओपीडी का निरीक्षण किया़
इस दौरान उपस्थिति पंजी व रोस्टर देखने पर चार चिकित्सक गायब पाये गये़ साथ ही अस्पताल में चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी़ इस व्यवस्था को देखते हुए उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित उपाधीक्षक डॉ जेपी सिंह को व्यवस्था में सुधार लाने की चेतावनी दी़ ओपीडी में इलाज कराने आये मरीजों व उनके परिजनों से उपायुक्त ने बात की तथा अस्पताल में उन्हें उपलब्ध हो रही चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली़
मरीजों ने उपायुक्त को चिकित्सकों के नहीं रहने के बारे में बताया़ इसके बाद उपायुक्त ने प्रसव कक्ष व जेनरल वार्ड का निरीक्षण किया़ प्रसव कक्ष से आ रही बदबू पर उपायुक्त काफी नाराज देखी गयी़ उन्होंने एएनएम की उपस्थिति पंजी भी जांच की़ उपायुक्त ने तत्काल प्रसव कक्ष को साफ-सुथरा करते हुए दुर्गंध मुक्त करने के निर्देश दिये़
उपायुक्त ने जेनरल वार्ड के मरीजों की व्यवस्था को सुधारने का भी निर्देश दिया है़ उपायुक्त ने कहा कि यदि अगले निरीक्षण में इस तरह की अव्यवस्था देखने को मिली, तो वे चिकित्सा पदाधिकारियों पर कार्रवाई करेंगी़ उपायुक्त के इस औचक निरीक्षण से अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें