30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बनेंगी कई सड़कें

गढ़वा : विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने अपनी हाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा है कि वे गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़नेवाले हैं. केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार विकास के मद्दे पर कोई समझौता नहीं करनेवाली है़ सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य नजर आ रहे हैं .अपने आवास पर […]

गढ़वा : विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने अपनी हाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा है कि वे गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़नेवाले हैं. केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार विकास के मद्दे पर कोई समझौता नहीं करनेवाली है़
सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य नजर आ रहे हैं .अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई सड़कों की मंजूरी दी है़
इसमें चिनिया से रणपुरा होते हुए खुथुवा मोड़ तक 80 करोड़ रुपये लागतवाली सड़क निर्माण, तिलदाग से बेलचंपा होते हुए गढ़वा-मझिआंव पथ अटौला के पास 44 करोड़ की पथ निर्माण, टीमन बाजार से बाहाहारा तक पथ निर्माण, रंका में दुधवल तक सड़क निर्माण, मेराल में बाना होते हुए सड़क निर्माण, विश्रामपुर में सोनदाग जानेवाली सड़क निर्माण आदि की मंजूरी मिली है़
इसमें से कई का टेंडर हो चुके हैं. जल्द ही काम शुरू होने की प्रक्रिया में है़ लेकिन कुछ सड़क निर्माण कार्य जो बनना आवश्यक है, लेकिन उसकी मंजूरी नहीं मिली है उसके लिए वे विधानसभा में आवाज उठायेंगे तथा व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री से मिल कर इस मांग को रखेंगे़ श्री तिवारी ने कहा कि भिखही मोड़ से डंडा-कुंडी-हुमरिया होतु हुए हूर मोड़ तक सड़क निर्माण, रंका से चिनिया तक सड़क निर्माण, अन्नराज से जड़गड़-मरहटिया होते हुए झूरा तक सड़क निर्माण कार्य उनके आगामी कार्य में शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन तीनों सड़कों को वे पीडब्लूडी में कलवर्ट कराकर निर्माण कराना चाहते हैं.
बाईपास मुख्य एजेंडे में शामिल : विधायक श्री तिवारी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि गढ़वा शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बाइपास का निर्माण कार्य आवश्यक है़ वे अपने पिछले एवं वर्तमान विधायकी के कार्यकाल में 10 बार से ज्यादा इस मामले को उठा चुके हैं. लेकिन इस बार लग रहा है कि यह कार्य भी पटरी पर पहुंच चुका है़ इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है़
उन्होंने अपनी एवं राज्य सरकार की अन्य उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि रघुवर दास के शासन में लग रहा है कि सरकार नाम की कोई चीज है़ पहले जहां गढ़वा में प्रतिदिन अापराधिक घटनाएं होती थीं, वहीं अब शहर के व्यवसायी राहत की सांस लेते दिख रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि अब कानून व्यवस्था ठीक-ठाक है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें