धुरकी (गढ़वा) : धुरकी पुलिस ने बलात्कार के आरोपी गनियारी कला निवासी माले नेता इसराइल अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसराइल को गढ़वा शहर के उंचरी मुहल्ला से गिरफ्तार किया गया है.
थाना प्रभारी आनंद कुमार झा ने बताया कि माले नेता इसराइल अंसारी एक महिला के साथ बलात्कार का आरोपी था. काफी दिनों से वह फरार चल रहा था. सूचना मिलने के बाद गढ़वा से उसे गिरफ्तार किया गया.