गढ़वा. उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद ने मनरेगा कार्यों का मजदूरी भुगतान लंबित रखने को लेकर जिले के छह प्रखंड विकास पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण भेजा है़ जिले के कांडी, मझिआंव, धुरकी, रमकंडा, नगरउंटारी एवं सगमा प्रखंड के बीडीओ को शोकॉज जारी करते हुए मजदूरी भुगतान जल्द करने के निर्देश दिये हैं.
उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में मनरेगा के विभिन्न कार्यों में लगे मजदूरों का भुगतान एफटीओ के माध्यम से किया गया था, लेकिन त्रुटि रहने के कारण मजदूरी की राशि मजदूरों के खाते में नहीं जा सकी़ दुबारा मजदूरों को भुगतान के लिए सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया था़ लेकिन एक वर्ष से ज्यादा समय बीतने के बाद भी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया, जबकि नियमानुसार 15 दिन के अंदर मनरेगा का मजदूरी भुगतान कर देना है़ रिपोट पीयूष तिवारी