Advertisement
गढ़वा : तार पर पड़ा पैर करंट ने ली दो की जान
रंका(गढ़वा) : रंका थाना क्षेत्र के बेलवादामर गांव निवासी कैलाश भुईंहर(45 वर्ष) एवं शिववचन भुईंहर(46वर्ष) की मौत करंट लगने से हो गयी. दोनों सोमवार को लकड़ी लेने के लिए जंगल गये थे़ शाम पांच बजे दोनों गोहर (बैल) से लकड़ी लेकर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में ढोटीघुटरा जंगल में कैलाश भुईंहर […]
रंका(गढ़वा) : रंका थाना क्षेत्र के बेलवादामर गांव निवासी कैलाश भुईंहर(45 वर्ष) एवं शिववचन भुईंहर(46वर्ष) की मौत करंट लगने से हो गयी. दोनों सोमवार को लकड़ी लेने के लिए जंगल गये थे़ शाम पांच बजे दोनों गोहर (बैल) से लकड़ी लेकर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में ढोटीघुटरा जंगल में कैलाश भुईंहर और शिववचन 11 हजार वोल्ट के गिरे हुए तार की चपेट में आ गये. दोनों की कुछ ही पल में मौत हो गयी.
बैल रात करीब आठ बजे अपने मालिक के घर पहुंचे़ कैलाश एवं शिववचन को साथ नहीं देख परिजन चिंतित हो गये. इसके बाद ग्रामीणों के साथ परिजन दोनों की खोज में रात 11 बजे उक्त स्थल पर पहुंचे.
वहां देखा कि कैलाश और शिववचन तार में लिपटे हैं. यह देख परिजन रोने लगे़ इसकी सूचना रंका थाना को दी गयी़ थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद लाइन काट कर शवों को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेजा गया. इधर बीडीओ नरेश रजक ने दोनों के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपये देने की घोषणा की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement