Advertisement
ग्राम सभा का आयोजन 26 से
नगरऊंटारी : अनुमंडल कार्यालय के सभागार में वन अधिकार अधिनियम के तहत वन पट्टा देने को लेकर सभी प्रखंड के बीडीओ, अंचलाधिकारी राजस्वकर्मी, मुखिया व वन अधिकार समिति के अध्यक्ष व सचिव का अनुमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया़ कार्यशाला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने कहा […]
नगरऊंटारी : अनुमंडल कार्यालय के सभागार में वन अधिकार अधिनियम के तहत वन पट्टा देने को लेकर सभी प्रखंड के बीडीओ, अंचलाधिकारी राजस्वकर्मी, मुखिया व वन अधिकार समिति के अध्यक्ष व सचिव का अनुमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया़
कार्यशाला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आगामी 15 अगस्त को लाभुकों के बीच वनपट्टा वितरित किये जाने की योजना है़ इसके लिए सारी तैयारी पूर्ण करना है़
उन्होंने कहा कि आगामी 26 से 30 जून तक ग्राम सभा आयोजित कर लाभुकों से आवेदन प्राप्त करना है़ 1 से 15 जुलाई तक वन अधिकार समिति, राजस्वकर्मी वन विभाग के कर्मचारी द्वारा लाभुकों के दावा की जांच कर नक्शा तैयार करना है तथा आठ जुलाई से 10 जुलाई तक लाभुकों से प्राप्त दावा का ग्राम सभा से अनुमोदित करा लेना है़
इसके बाद प्राप्त दावा को अनुमंडल वन अधिकार समिति समिति को सौंप देना है़ अनुमंडल वन अधिकार समिति 20 जुलाई तक प्राप्त दावों का अनुमोदन करते हुए 22 जुलाई तक जिला को भेज देगी़ वन पट्टा वितरण मुख्यमंत्री द्वारा 15 अगस्त को किया जाना है़ उन्होंने कहा कि यह कार्य हर हाल में निर्धारित तिथि तक पूरा कर लेना है़
कार्यशाला में नगरऊंटारी के बीडीओ मुरली यादव रमना धुरकी व सगमा प्रखंड के बीडीओ अनुमंडल के सभी अंचलों के राजस्वकर्मी, अनुमंडल के सभी पंचायतों के मुखिया, सभी वन अधिकार समिति के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे़ सूचना के बावजूद बैठक में वन विभाग की ओर से एक भी कर्मचारी उपस्थित नहीं थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement