Advertisement
आधे घंटे तक किया इंतजार एक भी एएनएम नहीं मिली
एएनएम से स्पष्टीकरण आने के बाद कार्रवाई होगी : सीएस डंडई (गढ़वा) : डंडई प्रखंड मुख्यालय चिकित्सा केंद्र की अव्यवस्था की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद गढ़वा सिविल सर्जन टी हेंब्रम को बुधवार को केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे़ सिविल सर्जन के साथ जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ विंदेश्वरी रजक भी आये हुए […]
एएनएम से स्पष्टीकरण आने के बाद कार्रवाई होगी : सीएस
डंडई (गढ़वा) : डंडई प्रखंड मुख्यालय चिकित्सा केंद्र की अव्यवस्था की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद गढ़वा सिविल सर्जन टी हेंब्रम को बुधवार को केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे़ सिविल सर्जन के साथ जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ विंदेश्वरी रजक भी आये हुए थे. उन्होंने केंद्र में पहुंचने पर पाया कि वहां एएनएम गीता कुमारी, किरण कुमारी तथा सुरभि कुमारी बिना आवेदन के गायब हैं. वहां सिर्फ सफाईकर्मी मानमति देवी मौजूद थी.
सिविल सर्जन तथा जिला मलेरिया पदाधिकारी आधे घंटे तक रुके, लेकिन कोई एएनएम नहीं पहुंची. विदित हो कि मंगलवार को देर रात लवाही गांव की ममता देवी नामक महिला प्रसव कराने के लिए डंडई स्वास्थ केंद्र में आयी थी. लेकिन वहां उसे केंद्र में ताला बंद मिला था. इसके बाद उसके परिजनों ने एएनएम को मोबाइल से संपर्क किया. लेकिन एएनएम ने मोबाइल रिसीव नहीं किया था. इसके कारण ममता को गेट के बाहर जमीन पर ही प्रसव कराने के लिए परिजनों को मजबूर होना पड़ा था. इस आशय की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी. खबर प्रकाशित होने के बाद सीएस स्थिति की जानकारी लेने बुधवार को पहुंचे हुए थे. इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि वे इस संबंध में सभी एएनएम से स्पष्टीकरण मांगेगे. स्पष्टीकरण आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
सुरक्षा कारणों से नहीं रहती हूं : एएनएम : सिविल सर्जन के आने के एक घंटे बाद स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तीनों एएनएम गीता कुमारी, किरण कुमारी एवं सुरभि कुमारी ने कहा कि सुरक्षा कारणों से वे यहां नहीं रहती हैं. उन्होंने कहा कि यहां न तो पीने की पानी की व्यवस्था है और न ही बिजली. यहां कोई चिकित्सक भी नहीं रहते हैं. ऐसी स्थिति में महिला को यहां रहने में परेशानी है. महिला ममता देवी के प्रसव के विषय में कहा कि वाहन मालिक मनोज कुमार द्वारा उन्हें गलत ढंग से फंसाया जा रहा है. ममता का प्रसव अपने घर पर ही हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement