27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास में नशाखोरी सबसे बड़ी बाधा

विश्व तंबाकू दिवस पर गायत्री परिवार ने निकाली रैली गढ़वा : अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से मंगलवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर गढ़वा में रैली निकाली तथा उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया. रैली में जिलेभर के गायत्री परिजनों के अलावे विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग […]

विश्व तंबाकू दिवस पर गायत्री परिवार ने निकाली रैली
गढ़वा : अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से मंगलवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर गढ़वा में रैली निकाली तथा उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया. रैली में जिलेभर के गायत्री परिजनों के अलावे विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग भी शामिल हुए.
नशाविरोधी नारे के साथ स्थानीय काली स्थान से रैली निकाली गयी, जो मुख्य पथ से होते हुए समाहरणालय तक गयी. रैली में शामिल महिला, युवा व बच्चे हाथों में नशा विरोध से संबंधित नारे की तख्तियां लिए हुए थे. समाहरणालय पर पहुंचने के बाद जिला योजना पदाधिकारी सह गोपनीय प्रभारी अरुण द्विवेदी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही नशा के विरोध में जिले भर में चलाये गये हस्ताक्षर अभियान की सूची भी सौंपी गयी. ज्ञापन में मुख्यमंत्री से राज्य में सभी प्रकार की नशा पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गयी है.
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नशा नाश की जड़ है. गायत्री परिवार के प्रमुख सात आंदोलनों में नशा को समाप्त करने का आंदोलन शामिल है. नशा के कारण व्यक्ति, परिवार, समाज एवं राष्ट्र को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. अधिकांश हिंसक एवं अत्याचार की घटनाओं का कारण की जड़ में नशा है. यदि हम सभ्य समाज का निर्माण करना चाहते हैं, तो हमें सभी प्रकार की नशा से समाज को मुक्त करना होगा. इस दौरान कई बुद्धिजीवियों ने आज से नशा छोड़ने का संकल्प लिया.
रैली में विचार व्यक्त करनेवालों में गायत्री परिवार के संतन मिश्र, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी बनारसी पांडेय, जायंट्स स्पेशल कमेटी के सदस्य विजय कुमार केसरी, पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच के निदेशक नीरज श्रीधर, पर्यावरण परिवार के अध्यक्ष डॉ पातंजलि केसरी, सचिव नितिन तिवारी, कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान, ब्लड डोनेशन चेयरमैन कृत्यानंद श्रीवास्तव, लायंस ग्रीन के इलेक्टेड चेयरमैन अमित कश्यप, भारतीय समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष याकूब इकबाल, महासचिव अरूण पांडेय, गायत्री परिवार महिला मंडल की जिला प्रभारी शोभा पाठक, अधिवक्ता परेश तिवारी, जिला सह समन्वयक दिलीप तिवारी सहित अन्य लोग शामिल है.
कार्यक्रम का संचालन लायंस ग्रीन के रवि अग्रवाल ने किया. इस मौके पर डॉ विश्वनाथ ठाकुर, जयप्रकाश ठाकुर,अखिलेश कुशवाहा, प्रभु दयाल प्रजापति, भासपा के शंभु राम, आरपी चौबे, गायत्री परिवार के सुनील विश्वकर्मा, अशोक प्रसाद, सुनंदा दुबे, संगीता देवी, ममता तिवारी, ललसू राम, डॉ रामनरेश प्रसाद, नागेंद्र सिंह, निखिल कुमार सिंह, नवल प्रसाद गुप्ता, पंकज गुप्ता, राजवंशी प्रसाद गुप्ता, मुन्नीलाल प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें