आनंद पाठक मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
गढ़वा : संजीवनी स्वयंसेवी सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित आनंद पाठक मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को स्थानीय कन्या मवि के मैदान में खेला गया़ इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, सीआरपीएफ के कमांडेंट कैलाश आर्य, विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, समाजसेवी कंचन साहू अन्य उपस्थित थे़ अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की. इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि गढ़वा में प्रतिभा की कमी नहीं है़
इस तरह का आयोजन से खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा़ उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला प्रतिभाओं से भरा पड़ा है़ जीत-हार खेल में मायने नहीं रखती, बल्कि अनुशासन से खेला गया खेल ही महत्वपूर्ण है़ एसपी ने कहा कि ऐसे छोटे जगह में इस तरह का आयोजन काफी सराहनीय है़ गढ़वा में इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा़ कमांडेंट ने कहा कि दोनों टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया़, जिन्होंने अच्छा खेला, जीत उनकी झोली में गयी़
विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी ने कहा कि गढ़वा नगर परिषद की ओर से इस मैदान में एक सप्ताह के अंदर एक चापानल लगवाया जायेगा़, जिससे यहां अभ्यास करनेवाले खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा़ साथ ही विद्यालय प्रबंधन से एनओसी लेकर बोर्ड की बैठक में यहां छोटा स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा़ समारोह को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के सचिव नवनीत शुक्ला ने कहा कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत एक मई को की गयी थी़
इसमें 32 टीमों ने भाग लिया था़ यह नॉक आउट प्रतियोगिता थी़ सभी के सहयोग से यह सातवां आयोजन सफल रहा़ मौके पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों को अतिथियों ने सम्मानित भी किया. इस मौके पर विनोद कमलापुरी, कमांडेंट विजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजय ठाकुर, मकबूल आलम, प्रिंस सोनी, राकेश सिंह, मनोज तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे़