19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लोराइड से दो की मौत, दर्जनों पीड़ित

गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के फ्लोराइड प्रभावित प्रतापपुर में फ्लाराइड से दो लोगों की मौत हो गयी, और दर्जनों लोग इसकी चपेट में आकर मौत का इंतजार कर रहे हैं. इनमें से दो-तीन लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. पिछले डेढ़ दशक से प्रतापुर गांव के लोगों की नियति बन गयी है मीठा […]

गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के फ्लोराइड प्रभावित प्रतापपुर में फ्लाराइड से दो लोगों की मौत हो गयी, और दर्जनों लोग इसकी चपेट में आकर मौत का इंतजार कर रहे हैं. इनमें से दो-तीन लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. पिछले डेढ़ दशक से प्रतापुर गांव के लोगों की नियति बन गयी है मीठा जहर पीकर जान गंवाने की. दस वर्ष पूर्व गांव को साफ व शुद्ध पानी मुहैया कराने को लेकर दो करोड़ रुपये खर्च किये गये, लेकिन आज तक लोगों को इसका लाभ नहीं मिल सका.

समाचार के अनुसार फ्लोराइड प्रभावित प्रतापपुर गांव के मोनाहा टोला निवासी तुलसी राम की पत्नी लखपतिया देवी (50 वर्ष) की मौत शनिवार की सुबह हो गयी, वह फ्लोराईड से पीड़ित थी. वहीं पांच दिन पूर्व गटियाही टोला निवासी शिव राम (52 वर्ष) की मौत हो गयी थी. जबकि शिवपतिया देवी,सुशीला देवी एवं कमलवा देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इसके अलावा मौनाहा एवं गटियाही सहित अन्य टोले के सैकड़ों लोग फ्लोराइड की चपेट में हैं.

ग्रामीणों के अनुसार रेहला स्थित आदित्य बिड़ला द्वारा पिछले 15 दिनों से टैंकर के द्वारा पानी की आपूर्ति की जा रही थी,वह भी बंद कर दी गयी है. अब गांव के लोगों को फ्लाराइड युक्त पानी पीने के अलावा कोई चारा नहीं है.

गांव में बेटियों की शादी को कोई नहीं होता तैयार

फ्लोराइड प्रभावित प्रतापपुर के प्रभावित मौनाहा एवं गटियाही टोला में कोई अपनी बेटी ब्याहना नहीं चाहता न हीं कोई यहां से बेटी को ले जाना चाहता है. गांव के फुजैल अहमद एवं डॉ असलम बताते हैं कि पिछले डेढ़ दशक से गांव के लोग जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक इस समस्या के निदान को लेकर गुहार लगा चुके हैं.लेकिन उक्त समस्या का अब तक स्थायी सामाधान नहीं निकाला जा सका है. गांव के लोग तिल-तिल कर मरने को विवश हैं.नयी पीढ़ी इसके चपेट में आ रही है एवं उनकी जिंदगी खराब हो रही है.

शीघ्र ही आपूर्ति शुरू होगी : कार्यपालक अभियंता

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता राधेश्याम रवि से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि नदी के पाइपलाइन में लिकेज के कारण आपूर्ति बंद है. शनिवार को इसे ठीक करने के लिये कर्मी वहां गये हुए हैं रविवार को आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि योजना काफी पुरानी है,बावजूद विभाग के द्वारा इसे नियमित करने का प्रयास किया जा रहा है.

गूंजते रहे जय श्रीराम, जय हनुमान के नारे

श्रीरामनवमी पूजा के अवसर पर जिला मुख्यालय में सभी अखाड़ों से परंपरागत रूप से पूरे उत्साह के साथ झांकियां निकाली गयी. सभी झांकी, रथ एवं जुलूस का मिलान रंका मोड़ पर किया गया. इसके बाद रामलला कुटी में पहुंच कर जुलूस का समापन हुआ. जुलूस में शामिल सभी रथ एवं झांकियों को पुरस्कृत भी किया गया.

गढ़वा : गढ़वा जिले में रामनवमी का पूजा एवं जुलूस शांतिपूर्ण एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. शुक्रवार की शाम में जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में रामनवमी की झांकी पूरे उत्साह के साथ निकाली गयी. गढ़वा शहर में देर रात तक झांकी एवं जुलूस का प्रदर्शन होता रहा. रामनवमी के जुलूस को देखने के लिए गढ़वा शहर के अलावा आसपास के गांवों से भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. सभी अखाड़ों से निकाली गयी झांकी, जुलूस एवं रथ रंका मोड़ पहुंचा, जहां श्रीरामनवमी पूजा महासमिति जेनरल के द्वारा सभी का स्वागत किया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, विशिष्ट अतिथि एसपी प्रियदर्शी आलोक, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, डीडीसी जगत नारायण प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी, पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त, उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, समाजसेवी ब्रह्मदेव प्रसाद, डॉ एम यासीन अंसारी, विजय कुमार केसरी, दीपक तिवारी, आजसू नेता सुरज कुमार गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि शिव कुमार पांडेय, विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी सहित कई विशिष्टजन उपस्थित थे. महासमिति जेनरल के अध्यक्ष मुरली श्याम सोनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने दीप जला कर किया. महासमिति के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को पगड़ी बांधकर एवं तलवार भेंटकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने सभी गढ़वावासियों को रामनवमी की शुभकामना दी.

इस दौरान महासमिति के उपाध्यक्ष कमल किशोर चौबे, महासचिव मनीष कमलापुरी,विनय कांस्यकार, कोषाध्यक्ष मोहनचंद्र सोनार, कंचन साहू, उमेश कश्यप, पंकज केसरी, मनीष केसरी, विनोद जायसवाल, सूरज सिंह, दौलत सोनी, रूपेश पाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी जुलूस का समापन श्रीरामलला कुटी में किया गया.

दिगंबर अखाड़ा को प्रथम पुरस्कार मिला

रामनवमी के अवसर पर निकाली गयी मानव झांकी में दिगंबर अखाड़ा निमिया स्थान को प्रथम पुरस्कार दिया गया. जबकि श्रीराम मंदिर टंडवा को द्वितीय व बजरंग अखाड़ा सिनेमा रोड को तृतीय पुरस्कार मिला. जबकि रथ झांकी में मां भवानी अखाड़ा रांकी मुहल्ला को प्रथम, श्रीराम पूजा समिति चिनिया रोड को द्वितीय तथा महाराणा प्रताप अखाड़ा को तृतीय पुरस्कार दिया गया.

जुलूस में संपूर्ण हिंदू अखाड़ा नाहर चौक चिनिया रोड को प्रथम, श्रीराम दूत अखाड़ा नवादा मोड़ विशुनपुर को द्वितीय तथा शांति सदभावना समिति ऊंचरी वार्ड एक को तृतीय

पुरस्कार मिला. मूर्ति झांकी में व्यवसायिक संघ अग्रवाल मुहल्ला को प्रथम तथा वीर कुंवर सिंह अखाड़ा आदर्श नगर सुखबाना को द्वितीय पुरस्कार दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें