Advertisement
201 मीटर लंबी पुल बनेगी
हर्ष. 5.19 करोड़ की लागत से लावाचंपा में बांका नदी पर बनेगी गढ़वा : गढ़वा जिले के बरडीहा प्रखंड अंतर्गत लावाचंपा गांव में बांकी नदी पर 5.19 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया जायेगा. इसकी सरकार से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल गढ़वा के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सेतु […]
हर्ष. 5.19 करोड़ की लागत से लावाचंपा में बांका नदी पर बनेगी
गढ़वा : गढ़वा जिले के बरडीहा प्रखंड अंतर्गत लावाचंपा गांव में बांकी नदी पर 5.19 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया जायेगा. इसकी सरकार से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल गढ़वा के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत इस पुल का निर्माण होगा. यह बात राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कही. श्री चंद्रवंशी ने अपने क्षेत्र की विकास योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बरडीहा प्रखंड में लावाचंपा गांव वर्षों से आवागमन से काफी पिछड़ा हुआ था.
वहां बांकी नदी में पुल का निर्माण आवश्यक था. लेकिन अभी तक इस पर किसी जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया था. लावाचंपा स्कूल के पास बांकी नदी पर 201 मीटर का यह पुल बनाने के लिए तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो गयी है. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें लावाचंपा गांव के लोगों ने समर्थन नहीं किया था. बावजूद उन्होंने गांव की समस्याओं को समझने के बाद वोट की राजनीति से ऊपर होकर वहां पुल बनाने के लिए सरकार को लिखा. सरकार ने मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत इस पुल का निर्माण कराने की स्वीकृति प्रदान की. इस पुल के बन जाने से उक्त इलाके के दर्जनों गांव आवागमन से जुड़ जायेंगे.
इससे इस इलाके की हजारों की आबादी को किसी भी मौसम में आवागमन में कठिनाई नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि इसी तरह पलामू जिले के पांडु प्रखंड में झाझी मध्यम सिंचाई योजना के निर्माण के लिए 18.10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है. झाझी मध्यम सिंचाई योजना से पांडु प्रखंड की 600 हेक्टेयर में खरीफ व 200 हेक्टेयर में रबी की फसल हो सकेगी. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि वे अपने विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक कर सभी बड़ी-छोटी समस्याओं को समाधान करने के लिए प्रयासरत हैं.
लेकिन बड़ी योजनाओं की स्वीकृति कराने से लेकर धरातल पर उतारने तक समय लगता है. आनेवाले दिनों में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सभी बुनियादी समस्याओं का समाधान होगा. उन्होंने जो जनता से वादा किया था,उसे पूरा करने के लिए रात-दिन लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement