Advertisement
खाला का निमिया स्थान आस्था का केंद्र
धुरकी (गढ़वा) : धुरकी प्रखंड मुख्यालय से चार किमी दूर खाला स्थित देवी मंदिर का निमिया स्थान श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनता जा रहा है. श्रद्धालुओं के अनुसार सच्चे मन से यहां मन्नत पूरी होने पर आते हैं. यहां के पुजारी बाबा दामोदर ने बताया कि इसका महत्व तब से बढ़ा, जब यहां वर्ष […]
धुरकी (गढ़वा) : धुरकी प्रखंड मुख्यालय से चार किमी दूर खाला स्थित देवी मंदिर का निमिया स्थान श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनता जा रहा है. श्रद्धालुओं के अनुसार सच्चे मन से यहां मन्नत पूरी होने पर आते हैं.
यहां के पुजारी बाबा दामोदर ने बताया कि इसका महत्व तब से बढ़ा, जब यहां वर्ष 2011 में अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से तीन दिवसीय दीप यज्ञ का आयोजन किया गया था. यज्ञ के आयोजन के एक सप्ताह बाद नीम के पेड़ से दूध जैसा सफेद पदार्थ गिरने लगा. इससे पूरा पेड़ सफेद हो गया. इसके बाद लोग यहां पहुंच कर पूजा-अर्चना शुरू कर दिये.
आसपास के गांव के लोगों के सहयोग से नवरात्र में नौ दिन तक लगातार अखंड चलता रहा. यहां काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. यहां पहुंची श्रद्धालु रमना के टंडवा निवासी संगीता देवी ने कहा कि उसकी शादी को पांच साल हो गये थे, लेकिन कोई औलाद नहीं था. यहां के नाम सुनने के बाद पति के साथ आकर मन्नत मांगी, तो एक साल बाद ही उसकी मन्नत पूरी हो गयी. तब से वह हमेशा यहां आती है.वहीं सरस्वती देवी, जयंती देवी, कबूतरी देवी, सुगनी देवी, उर्मिला देवी आदि ने कहा कि वे सभी हर नवरात्र में यहां आती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement