Advertisement
गौरवशाली है गढ़वा का इतिहास
रामनवमी, सरहुल, गढ़वा रजत जयंती समारोह में बोले डॉ रमेश चंचल गढ़वा : एपी ग्रुप गढ़वा के तत्वावधान में रविवार की शाम रामनवमी पूजा, सरहुल एवं गढ़वा जिले की रजत जयंती के मौके पर स्थानीय गोविंद उवि के मैदान में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 172 बटालियन के […]
रामनवमी, सरहुल, गढ़वा रजत जयंती समारोह में बोले डॉ रमेश चंचल
गढ़वा : एपी ग्रुप गढ़वा के तत्वावधान में रविवार की शाम रामनवमी पूजा, सरहुल एवं गढ़वा जिले की रजत जयंती के मौके पर स्थानीय गोविंद उवि के मैदान में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेंट कैलाश आर्य, द्वितीय कमान अधिकारी पीएस घोष, गढ़वा के साहित्यकार डॉ रमेश चंचल, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, जिप उपाध्यक्ष रेखा चौबे, डॉ पातंजलि केसरी, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष याकूब इकबाल ने किया. इस अवसर पर गढ़वा संगीत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा गढ़वा पर आधारित विविध गीत-संगीत प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर साहित्यकार डॉ रमेश चंचल ने गढ़वा के स्थापना काल से 25 वर्षों के सफर पर विस्तार से प्रकाश डाला. डॉ चंचल ने कहा कि गढ़वा की स्थापना काफी संघर्ष एवं आंदोलन के बाद की गयी थी.
जिला बनने के बाद यहां के निवासियों को काफी उम्मीदें जगी. लेकिन अभी विकास के मामले में गढ़वा का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है. इसके लिए सभी को मिल कर काम करना होगा. समारोह में एपी ग्रुप के निदेशक अरुण पांडेय ने गढ़वा जिले पर आधारित डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत किया. उन्होंने गढ़वा के स्थापना से लेकर अबतक के सफर पर क्रमवार जानकारी दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत संगीत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा ईश्वर सत्य है … भक्तिगीत से की गयी.
इसके बाद उन्होंने गढ़वा पर आधारित गीत प्रस्तुत कर सबको प्रभावित किया. याकूब इकबाल व गोपाल कश्यप ने रामजी की निकली सवारी… प्रस्तुत किया. प्रेमलता ने छोटी सी उमर में लग गया रोग…, गोपाल कश्यप एवं कृति ने युगल गीत, किशोर कुमार ने मेरे सपनों की रानी…, अरूण पांडेय ने शादी के लिये…, राजकुमार ने एन इवनिंग इन पेरिस… प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. संगीत का निर्देशन प्रमोद सोनी ने किया. इस अवसर पर कृत्यानंद श्रीवास्तव, सुशील केसरी, डॉ एमएन सिद्दीकी, मुकेश ठाकुर, प्रमोद कुमार, अनिल विश्वकर्मा, मुर्तुजा सद्दाम, शंभू राम, मनोज केसरी, राकेश चौबे सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement