– विजय सिंह –
ग्राशिस अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक में समन्वय नहीं
भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनखेता में चार माह से मध्याह्न् भोजन बंद है. इस कारण छात्रों की उपस्थिति पर प्रतिकूल असर पड़ा है. विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 367 है, जबकि शनिवार को मात्र 75 विद्यार्थी ही उपस्थित थे.
बताया गया कि ग्राशिस अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद यादव व प्रधानाध्यापक कोदू राम के बीच समन्वय नहीं रहने के कारण यह स्थिति बनी हुई है. प्रधानाध्यापक कोदू राम ने बताया कि ग्राशिस अध्यक्ष की बेटी इसी स्कूल में पढ़ती थी. एक वर्ष पूर्व उसका नाम दूसरे स्कूल में लिखवा दिया गया, तब से अध्यक्ष मध्याह्न् भोजन को लेकर उदासीन बने हुए हैं.