गढ़वा : केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल में बढ़ोतरी किये जाने के विरोध में शनिवार को भाजपा नगर मंडल के नेतृत्व में मङिाआंव मोड़ पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला दहन किया गया.
पुतला दहन के बाद पूर्व प्रत्याशी अलखनाथ पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल-डीजल में बढ़ोतरी किये जाने से आम जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.
श्री पांडेय ने कहा कि डीजल के दाम बढ़ाये जाने से जहां माल भाड़ा व किराया में आम लोगों की जेबें ढीली हो रही है, वहीं किसानों को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से लगातार महंगाई से लोग त्रस्त हैं.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, नगर मंडल अध्यक्ष कैलाश कश्यप, उपाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष भोला चंद्रवंशी, धनंजय तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे.