गढ़वा : कांडी प्रखंड के शिवरी गांव में न्यू गोल्डन क्लब द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शिवरी और खरौंधा के बीच खेला गया. इसमें खरौंधा की टीम ने शिवरी को 42 रन से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया.
झारखंड नव निर्माण मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभावानों की कमी नहीं है, चाहे खेल हो अथवा पढ़ाई, हर क्षेत्र में युवा अपनी बेहतर भागीदारी से लोहा मनवाने का काम किया है. उनका प्रयास रहा है कि खेल के माध्यम से गांव की प्रतिभा निखर कर सामने आयें. कार्यक्रम में खरौंधा के डबलू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जबकि कश्यप ओझा को मैन ऑफ द सीरिज व बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया.
उन्होंने पूरे मैच में शानदार 136 रनों का योगदान दिया. खरौंधा के ही जाकीर अंसारी को बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष नीतिन मुकेश, सचिव राकेश कुमार, उपाध्यक्ष रविरंजन शर्मा, हाफीज अब्दुल वकील, राजन सिंह,राकेश कुमार माही, अरविंद सिंह, अमित सिंह, रविंद्र कुमार, दिलीप कुमार, पप्पू सोनी, जितेंद्र शर्मा, रंजन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.