27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी शिक्षक के भरोसे विद्यालय

बीइइओ ने रमना, विशुनपुरा प्रखंड के विद्यालयों का किया निरीक्षण रमना(गढ़वा) : रमना प्रखंड के बीइइओ महेंद्र राम ने शनिवार को रमना एवं विशुनपुरा प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालयों में भारी अनियमितता पायी गयी. बीइइओ सुबह 8.20 बजे मध्य विद्यालय कर्णपुरा पहुंचे. वहां तीन शिक्षक बिना किसी सूचना […]

बीइइओ ने रमना, विशुनपुरा प्रखंड के विद्यालयों का किया निरीक्षण
रमना(गढ़वा) : रमना प्रखंड के बीइइओ महेंद्र राम ने शनिवार को रमना एवं विशुनपुरा प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालयों में भारी अनियमितता पायी गयी. बीइइओ सुबह 8.20 बजे मध्य विद्यालय कर्णपुरा पहुंचे. वहां तीन शिक्षक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे.
अनुपस्थित शिक्षकों में सुमन पाठक, मंजू पाठक एवं पीयूष प्रशांत शामिल हैं. बीइइओ ने इनसे स्पष्टीकरण मांगा है. इसके बाद महेंद्र राम विशुनपुरा प्रखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय सखुआ पहुंचे, वहां मध्याह्न भोजन बंद पाया. शिक्षक विनोद राम से मध्याह्न भोजन की पंजी मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि पंजी घर पर है. इस मौके पर संयोजिका सुनीता देवी ने कहा कि विद्यालय में सचिव एवं अध्यक्ष द्वारा मध्याह्न भोजन चलाया जाता है.
उससे सिर्फ हस्ताक्षर कराकर राशि की निकासी की जाती है. बीइइओ ने इसके बाद करीब 9.40 बजे प्राथमिक विद्यालय आंबेडकरनगर का औचक निरीक्षण किया. वहां पाया कि गांव के ही फर्जी शिक्षक अनुज पाल विद्यालय चला रहे हैं. इसी तरह मध्य विद्यालय पतिहारी में मध्याह्न भोजन में भारी अनियमितता पायी गयी. विद्यालय के प्रभारी दशरथ राम से मध्याह्न भोजन की पंजी मांगे जाने पर उन्होंने पंजी घर पर होने की बात कही. इसी तरह मवि कामता एवं उप्रावि दरबाहा सारो में भी जांच के दौरान मध्याह्न भोजन में अनियमितता पायी गयी.
सभी से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा : बीइइओ : बीइइओ महेंद्र राम ने कहा कि विद्यालय जांच में काफी अनियमितता पायी गयी है. सभी संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इस संबंध में कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को सूचित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें