Advertisement
सीधे खाते में आयेगा पैसा
गढ़वा : गढ़वा जिले में वज्रपात की घटना के शिकार हुए लोगों के आश्रितों को मुआवजा राशि दी जायेगी. इसके लिए सभी संबंधित अंचल के अंचल पदाधिकारियों को राशि उपलब्ध करा दी गयी है. गढ़वा जिले में वज्रपात की घटनाओं में कुल 15 व्यक्तियों की मौत हुई थी. इन्हें अनुग्रह अनुदान का भुगतान किये जाने […]
गढ़वा : गढ़वा जिले में वज्रपात की घटना के शिकार हुए लोगों के आश्रितों को मुआवजा राशि दी जायेगी. इसके लिए सभी संबंधित अंचल के अंचल पदाधिकारियों को राशि उपलब्ध करा दी गयी है.
गढ़वा जिले में वज्रपात की घटनाओं में कुल 15 व्यक्तियों की मौत हुई थी. इन्हें अनुग्रह अनुदान का भुगतान किये जाने का प्रावधान है. उपायुक्त कार्यालय की ओर से नगरऊंटारी को छह लाख, भवनाथपुर को छह लाख, गढ़वा को तीन लाख, मेराल को 4.50 लाख, धुरकी को 1.50 लाख, बरडीहा को एक लाख, मझिअांव को 1.50 लाख, खरौंधी को 1.50 लाख एवं रमकंडा को 1.50 लाख उपलब्ध कराये गये हैं. इसके अलावा वज्रपात की घटना में घायल हुए लोगों एवं मृत पशुओं के मालिकों को भी क्षतिपूर्ति राशि देने के लिए राशि उपलब्ध करा दी गयी है. इनमें धुरकी को 18600 रुपये घायल के लिए तथा मेराल को 49200 रुपये एवं विशुनपुरा को 16500 रुपये मृत पशुओं की क्षतिपूर्ति के रूप में भुगतान करने के लिए उपलब्ध कराया गया है.
उपायुक्त ने बताया कि वज्रपात से मृत व्यक्तियों के आश्रितों एवं घायलों को अनुग्रह अनुदान का भुगतान एवं मृत पशुओं के रिप्लेशमेंट हेतु सहायता सहायता राशि के भुगतान के एसडीओ गढ़वा एवं नगरऊंटारी से प्राप्त अभिलेख एवं अंचल पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर किया गया है. उपायुक्त ने सभी अंचल पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि राशि का हस्तांतरण आधार लिंक के बैंक खाता में ही करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement