गढ़वा : समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव केपी यादव गुरुवार को गढ़वा मंडल कारा से रिहा हुए. मंडल कारा गेट पर श्री यादव के स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई थी.
उन्होंने श्री यादव के बाहर निकलते ही केपी यादव जिंदाबाद, समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. कार्यकर्ताओं ने फू ल माला से उनका स्वागत किया. इस मौके पर कचहरी परिसर में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि न्याय की जीत हुई है.
वे जनता की लड़ाई को लड़ते रहेंगे. चाहे इसके लिए उन्हें जो भी कठिनाइयों का सामना करना पड़े. उन्होंने कहा कि वे निष्ठा के साथ जनता के लिए काम करते रहेंगे. इस अवसर पर उन्होंने मामूली अपराधों में जेल के अंदर बंद कैदियों के साथ न्याय दिये जाने की मांग भी की. इस दौरान उन्होंने जनता जिंदाबाद का नारा भी लगाया. कार्यकर्ताओं ने एक खुली जीप में श्री यादव को खड़ा कर पूरे गढ़वा शहर में जुलूस निकाला.
इस मौके पर सपा महिला मोरचा की अध्यक्ष प्रमिला विश्वकर्मा, दयानंद मेहता, ओमप्रकाश यादव, हीरानंद कुमार, सद्दाम हुसैन, अतुल कुमार, आनंद कुमार यादव, पिंटू यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुये कहा कि अंतत: न्याय की जीत हुई है.