22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइंस मजदूरों ने प्रशासनिक भवन घेरा

उप महाप्रबंधक के साथ वार्ता विफल होने के बाद ट्रेड यूनियन के नेतृत्व में मजदूरों का धरना जारी भवनाथपुर(गढ़वा) : सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान समूह के तुलसीदामर डोलोमाइट खदान के मजदूरों ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत छह सूत्री मांगों को लेकर सेल के प्रशासनिक भवन पर एटक अध्यक्ष गणेश सिंह व इंटक के प्रदीप […]

उप महाप्रबंधक के साथ वार्ता विफल होने के बाद ट्रेड यूनियन के नेतृत्व में मजदूरों का धरना जारी
भवनाथपुर(गढ़वा) : सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान समूह के तुलसीदामर डोलोमाइट खदान के मजदूरों ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत छह सूत्री मांगों को लेकर सेल के प्रशासनिक भवन पर एटक अध्यक्ष गणेश सिंह व इंटक के प्रदीप कुमार चौबे की उपस्थिति में धरना दिया. धरना के तीन घंटे के बाद उप महाप्रबंधक राजीव भार्गव ने मजदूरों के बीच पहुंच कर सहमति बनाने की कोशिश की. लेकिन सहमति नहीं बनने के कारण समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था.
समाचार के अनुसार तुलसीदामर खदान के मजदूर 80 सीएफटी माल का उठाव सुनिश्चित करने, 2009 के एडब्ल्यूए का भुगतान किये गये 1189 मजदूरों का फार्म बी रजिस्ट्रर में नाम दर्ज कर टीएस काटने का आदेश देने, एक जुलाई 2014 से एडब्ल्यू के 1300 रुपये का भुगतान करने, मजदूरों का साप्ताहिक भुगतान सुनिश्ति करने, रेलवे साइडिंग से सात से 10 लाख माल का उठाव करने तथा टीएफ तथा पेंशन घोटाला बंद करने की मांग कर रहे हैं. उप महाप्रबंधक राजीव भार्गव ने धरना स्थल पर पहुंच कर कहा कि माल के रैक का डिस्पैच उनके वश में नहीं है. यह चेयरमैन का मामला है. सेल घाटे में चल रही है.
भवनाथपुर के पत्थरों की मांग बाजार में नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएफ काटने का आदेश ठेका कंपनी को दिया गया है. लेकिन मजदूर इस बात पर अड़ गये कि ठेका कंपनियों को मौके पर बुला कर उनकी मांगों को लिखित रूप से पूरा करें, तभी धरना समाप्त होगा.
नेताओं ने कहा कि सेल प्रबंधन व ठेका कंपनी की मिलीभगत से मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. अब आरपार की लड़ाई होगी. डीजीएम राजीव भार्गव, एजीएम प्रदीप कुमार वेग सहित आधा दर्जन अधिकार प्रशासनिक भवन के अंदर है. मौके पर स्थानीय थाना पुलिस, सीआइएसएफ के जवान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें