Advertisement
जिले की बेटियों ने नाम रोशन किया
गढ़वा : महराष्ट्र में आयोजित 61वीं स्कूल नेशनल गेम 2016 के तहत आयोजित बेल्ट स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता 2015-16 अंडर-19 बालिका वर्ग में झारखंड की ओर से प्रतिनिधित्व कर रही पांच बालिकाओं ने एक रजत सहित पांच पदक पाकर राज्य को गौरान्वित किया है. गुरुवार को स्थानीय डे-बोर्डिंग सेंटर में एक सम्मान समरोह का आयोजन किया […]
गढ़वा : महराष्ट्र में आयोजित 61वीं स्कूल नेशनल गेम 2016 के तहत आयोजित बेल्ट स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता 2015-16 अंडर-19 बालिका वर्ग में झारखंड की ओर से प्रतिनिधित्व कर रही पांच बालिकाओं ने एक रजत सहित पांच पदक पाकर राज्य को गौरान्वित किया है.
गुरुवार को स्थानीय डे-बोर्डिंग सेंटर में एक सम्मान समरोह का आयोजन किया गया. इसमें खिलाड़ियों व प्रशिक्षक को मुख्य अतिथि एसडीओ असिम किस्पोट्टा तथा विशिष्ट अतिथि डीटीओ फिलब्युस बारला अौर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अरुण कुमार ने सम्मानित किया. सम्मान समारोह में बालक वर्ग टीम के प्रशिक्षक सह बेल्ट कुश्ती संघ के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र पाठक ने बताया कि राज्य की ओर से बालिका वर्ग में प्रतिनिधित्व करनेवाली पांच खिलाडि़यों ने पदक प्राप्त किया है. इन में कन्या मवि की छात्रा पूजा कुमारी को रजत पदक व इसी विद्यालय की चंचला कुमारी, अंजली कुमारी, कन्या उवि की हैप्पी कुमारी व प्रियंका कुमारी को कांस्य पदक मिला है. बालिका वर्ग टीम की प्रशिक्षक उपासना विश्वकर्मा की देखरेख में बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. इस मौके पर एसडीओ ने कहा कि आज गढ़वा की बेटियों ने पूरे राज्य का नाम रोशन किया है. इसके लिए जिला प्रशासन उन्हें बधाई देती है.
डीटीओ श्री बारला ने कहा कि गढ़वा जिला प्रतिभाओं से भरा पड़ा है. जबकि जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि राज्य ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर गढ़वा के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहरा कर खुद को साबित किया है. सभी खिलाड़ियों को अतिथियों ने मेडल, सम्मान पत्र तथा बुके देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर बेल्ट कुश्ती संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार केसरी, प्रो उमेश सहाय, ललन पहलवान, आलोक मिश्रा, जीनाहुद्दीन खान, राजबलि सिंह, अमृत शुक्ला, मनीष केसरी, पंकज केसरी, उत्तम पांडेय, प्रेमचंद गौड़, रघुवीर सिंह, संतोष कांस्यकार, अजय कांत पाठक, विनोद रजक सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement