Advertisement
उपवास पर बैठे समाज के लोग
गढ़वा : भुइहर समाज को आदिवासी में शामिल करने की मांग को लेकर भुइहर समाज संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय सामूहिक उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाहरणालय में आयोजित इस आंदोलन में जिले भर से जुटे काफी संख्या में भुइहर समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष […]
गढ़वा : भुइहर समाज को आदिवासी में शामिल करने की मांग को लेकर भुइहर समाज संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय सामूहिक उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाहरणालय में आयोजित इस आंदोलन में जिले भर से जुटे काफी संख्या में भुइहर समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष रामलाल भुइहर ने की.
इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित संरक्षक सुरज कुमार गुप्ता ने कहा कि गढ़वा जिले में भुइहर समाज की आबादी बड़ी संख्या में है. इस जाति को न तो आरक्षण का लाभ मिलता है और न ही अन्य सरकारी सुविधाएं. उन्होंने कहा कि भुइहर जाति का रहन-सहन, भाषा व संस्कृति आदि सभी आदिवासियों की तरह है. छोटानागपुर में पूर्व से निवास करती आ रही जातियों में भुइहर भी है. मुंडा जनजाति की 13 उप शाखाओं में भुइहर भी शामिल है.
झारखंड गठन के बाद वर्ष 2001 में तात्कालीन पलामू प्रमंडल के आयुक्त महेश्वर पात्रा ने भुइहर जाति को आदिवासी में शामिल करने की अनुशंसा की थी. इन सबके बावजूद सरकार इनकी शुद्धि नहीं ले रही है, जिससे यह समाज आर्थिक, राजनीतिक व सामाजिक रूप से पिछड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि बगल के छत्तीसगढ़ राज्य में भुइहर समाज को आदिवासी का दर्जा प्राप्त है.
इस मौके पर अध्यक्ष रामलाल भुइहर ने कहा कि ने कहा कि उनका समाज अब जाग चुका है. यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई, तो वे अनिश्चितिकालीन आमरण अनशन करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है. इस अवसर पर मो नेसार खान ने कहा कि भुइहर समाज के लोग आज भी मुख्य धारा से कटे हुए हैं और किसी तरह से अपना जीवन गुजारने को विवश हैं.
धरना के पश्चात प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से मिल कर अपनी मांगे रखी और भुइहर समाज को आदिवासी में शामिल करने की मांग से संबंधित अनुशंसा पत्र राज्य सरकार को लिखने का आग्रह किया. इस मौके पर अर्चना प्रकाश, जगदेश मुंडा, कमलेश भुइहर, रामाशंकर, महेंद्र भुइहर, नंदू भुइहर, विमल भुइहर, मनोज भुइहर, भुलन भुइहर, शंकर भुइहर, प्रेम भुइहर, टीबर भुइहर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement