गढ़वा : परिसदन में अव्यवस्था काे लेकर जिला प्रशासन की आेर से जांच शुरू कर दी गयी है. प्रभारी नजारत उप समाहर्ता सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमेरिकन रविदास, जिला नजारत के प्रधान सहायक अलख नारायण शुक्ला, केयर टेकर शुभम कमल आैर चालक सुधीर कुमार मिश्रा काे शाे-कॉज किया गया है.
साेमवार काे उप विकास आयुक्त श्रीराम तिवारी, अपर समाहर्ता संजय कुमार व जिला परिवहन पदाधिकारी फिलब्युस बारला ने परिसदन जाकर मामले की जांच की. सभी कर्मियों से पूछताछ की. व्यवस्था का जायजा लिया.
कहा कि जांच रिपोर्ट एक-दो दिन में उपायुक्त को सौंप दी जायेगी. बताया गया कि लोक लेखा समिति के आगमन के मौके पर अव्यवस्था से अधिकारियों को अवगत कराने के बाद उपायुक्त ने प्रभारी नजारत उप समाहर्ता अमेरिकन रविदास को मौके पर जाकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये थे.