Advertisement
जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा इंदिरा आवास
नगरऊंटारी (गढ़वा) : बेघरों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित इंदिरा आवास योजना का लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है. आज भी गांवों के गरीब इस योजना के लाभ से वंचित है. कई गरीब परिवार के लोग एक ही जर्जर कमरे में परिवार के सात-आठ सदस्यों के साथ, तो […]
नगरऊंटारी (गढ़वा) : बेघरों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित इंदिरा आवास योजना का लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है. आज भी गांवों के गरीब इस योजना के लाभ से वंचित है.
कई गरीब परिवार के लोग एक ही जर्जर कमरे में परिवार के सात-आठ सदस्यों के साथ, तो कहीं प्लास्टिक व तिरपाल के नीचे रहने को विवश हैं. आखिर इन गरीब-असहाय लोगों को इस योजना का लाभ कब मिलेगा. पंचायती राज व्यवस्था में भी इन्हें उसका लाभ नहीं मिला.
ग्राम सभाओं में बार-बार नाम लिखवाने के बाद भी इन्हें इंदिरा आवास वहीं मिल सका. नगरऊंटारी सदर पंचायत के ठाकुरटोला में निवास करने वाले कई परिवार के लोग जर्जर घरेां में रहने को विवश है. इनकी आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय है कि ये अपने घरों की मरम्मत भी नहीं करा सकते. दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का किसी तरह भरण-पोषण कर रहे इन लोगों को अभी तक इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिल सका.
क्या कहते हैं लोग
उक्त टोला में निवास करने वाले मुस्तकीम खलीफा का कहना है कि उनके पास एक कमरा वाला कच्चा घर है, वे अपने परिवार के सात सदस्यों के साथ उसमें रहने को विवश है. इसके अलावा प्लास्टिक से घेर कर उसमें रहते हैं. जोखू ठाकुर, कन्हाई ठाकुर के पास एक कच्चा ढब्बा है.
उसी में आधा दर्जन परिवार के सदस्यों के साथ रहने को विवश है. कन्हाई ठाकुर की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि बरसात के दिनों में उन्हें बैठकर रात गुजारना पड़ता है. उक्त लोगों ने कई बार ग्रामसभा में आवास के लिए नाम दर्ज कराया लेकिन आज तक उन्हें इंदिरा आवास नहीं मिला.
हर वर्ष बनती है प्रतीक्षा सूची
प्रत्येक वर्ष इंदिरा आवास के लाभुकों के लिए ग्रामसभा में प्रतीक्षा सूची बनायी जाती है,लेकिन हर बार प्रतीक्षा सूची में शामिल लोगों को पीछे करने के लिए नयी सूची तैयार की जाती है.
प्रखंड द्वारा पंचायत को आवंटित किये गये इंदिरा आवास से कई गुणा अधिक लाभुकों का चयन कर लिया जाता है. इसके बाद मुखिया व अधिकारी जिसे चाहते हैं, उसे आवास आवंटित कर दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement