नगरऊंटारी (गढ़वा) : स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव यदि ईमानदार हैं, तो उनके आवास पर सीबीआइ का छापा दो बार क्यों पड़ा. जनता सब कुछ देख रही है. आनेवाले समय में उन्हें जवाब देगी.
उक्त बातें पूर्व मंत्री सह नव जवान संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप शाही ने जेल से निकलने के बाद बुधवार को प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में मोरचा द्वारा आयोजित जन सभा में कही.
उन्होंने एन एच 75 के खास्ता हालत पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि दो साल के अंदर 132 मोटरसाइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. इन दुर्घटनाओं में 35 नौजवानों की मौत हो चुकी है. इन नौजवानों की खून से यहां के नेताओं के हाथ रंगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यहां के नेता ठेकेदार के विरुद्ध बोलने को तैयार नहीं है.
भानु ने स्थानीय विधायक को नकारा बताते हुए कहा कि महदेइया स्थित पावर सब स्टेशन में तार नहीं लगा सका, वह पावर प्लांट कैसे बनवायेगा. उन्होंने पतरिहा, हुलहुला ग्राम में फ्लोराइड युक्त पानी पीने से हो रही ग्रामीणों की मौत को चर्चा करते हुए कहा कि डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले पेयजलापूर्ति योजना को अधूरा छोड़ दिया गया है.
उन्होंने कहा कि यदि खुपिया माइंस तथा भवनाथपुर में सीमेंट का कारखाना व पावर प्लांट लगा दिया जाये, तो यहां के नौजवानों को यही रोजगार मिल जायेगा. उन्होंने स्थानीय विधायक पर विधायक मद का तीन करोड़ रुपये चापानल के नाम पर अपने भाई को देने तथा 50 फीट बोर करके 250 फीट का बील लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि नापी करा देने पर दोनों भाई जेल में होंगे.
उन्होंने विधायक पर उत्तरप्रदेश के गोमती में ढ़ाई एकड़ जमीन व दिल्ली में फ्लैट लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि ये सब रुपये कहां से आया. उन्होंने कहा कि भानु को जेल भेजने से समस्या का समाधान नहीं होगा.
समस्या के समाधान के लिए उनके कार्यकाल में बनाये गये ट्रोमा सेंटर में डॉक्टर, प्लस टू उच्च विद्यालय में मास्टर लाना होगा. सभा से पूर्व भानु ने भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर, वंशीधर मंदिर तथा राजा पहाड़ी स्थित शिव मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की तथा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को दूर करने के लिए आशीर्वाद मांगा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में मोरचा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित थे.