नगरऊंटारी (गढ़वा) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना हॉल व मतगणना परिसर में व्यवस्था बनाये रखने के लिए ब्रैकेटिंग की गयी है.
मुख्य पध पर जगह-जगह पुलिस द्वारा नाका लगाया जायेगा तथा सुबह छह बजे से रात्रि नौ बजे तक मुख्य पथ पर सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने बताया कि एक दिन में चार पंचायतों से अधिक मतगणना संभव नहीं है.
इधर शुक्रवार को जिले के उप विकास आयुक्त मतगणना संभव नहीं है. इधर शुक्रवार को जिले के उप विकास आयुक्त श्री राम तिवारी व चुनाव पर्यवेक्षक ने मतगणना हॉल व परिसर का निरीक्षण किया तथा मुख्य द्वार से प्रत्याशियों व उनके एजेंटों तथा मतगणना कर्मियों के प्रवेश के लिए अलग-अलग ब्रैकेटिंग करने का निर्देश दिया.
एक घंटे तक गहन निरीक्षण द्वारा उप विकास आयुक्त व चुनाव पर्यवेक्षक ने मतगणना हॉल में भी ब्रैकेटिंग बढ़ाने का भी निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद उन्होंने व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया.