बिशुनपुरा (गढ़वा) : बिशुनपुरा बाजार स्थित दुकान में बुधवार की रात में की गयी गोलीबारी से स्थानीय व्यवसायियों में आक्राेश है. व्यवसायियों ने विराेध में गुरुवार को बिशुनपुरा में 4.30 घंटे दुकानें बंद रखी.
बिशुनपुरा बाजार स्थित व्यवसायी बिरेंद्र कुमार कुशवाहा की दुकान पर बुधवार की रात तीन बाइक से छह अपराधी पहुंचे. अपराधियों ने दुकान के शटर पर गोली चलायी और गाली-गलौज की. दुकान बंद होने के कारण किसी को नुकसान नहीं हुआ. घटना के वक्त व्यवसायी बिरेंद्र घर पर नहीं थे. पत्नी रेणू देवी व उनके बच्चे घर में थे. गोली चलने की आवाज सुन कर परिजन घर में ही रहे. घटना की जानकारी होने पर बिशुनपुरा पुलिस के एसआइ एसएन सिंह ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया.
पकड़े जायेंगे अपराधी : गुरुवार को घटना के विरोध में सुबह 8.30 बजे से ही लाेगाें ने अपनी दुकानें बंद रखी.
कहा कि इस तरह की घटना पहली बार यहां हुई है. व्यवसायियों काे प्रशासन सुरक्षा प्रदान करे. एसडीपीओ मनीष कुमार के आश्वासन पर दोपहर 12.30 बजे व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें खोली. एसडीपीओ ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. इस मामले में पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. हर हाल में अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.