27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल निर्माण शुरू होते ही उग्रवादियों ने रोका काम

रमकंडा (गढ़वा) : उग्रवादी संगठन जेजेएमपी ने लेवी के लिए प्रखंड के मंगराही-बेलवादामर मार्ग पर बन रहे दो पुल का निर्माण कार्य रोक दिया है. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा 1.15 करोड़ रुपये की लागत से शुक्रवार को पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. उसी रात हथियारबंद 60-70 उग्रवादी वहां आ धमके. वहां […]

रमकंडा (गढ़वा) : उग्रवादी संगठन जेजेएमपी ने लेवी के लिए प्रखंड के मंगराही-बेलवादामर मार्ग पर बन रहे दो पुल का निर्माण कार्य रोक दिया है. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा 1.15 करोड़ रुपये की लागत से शुक्रवार को पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था.

उसी रात हथियारबंद 60-70 उग्रवादी वहां आ धमके. वहां ठेकेदार का मुंशी नहीं मिला, तो सभी उग्रवादी काम बंद करने अन्यथा अंजाम भुगतने की धमकी देकर चलते बने. घटना के संबंध में रमकंडा थाना प्रभारी विजयचंद चौधरी ने पूछे जाने पर बताया कि अभी वह आउट ऑफ रेंज हैं. लौटने के बाद ही कुछ कह सकेंगे.

पांच वर्ष से रुका है पुल निर्माण कार्य : लेवी की मांग को लेकर भाकपा माओवादी पांच वर्ष से कुरूमदारी गांव स्थित भुतहर नदी पुल निर्माण कार्य पर रोक लगा रखी है. अब तक पुल का काम शुरू नहीं हो पाया है.

नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे उपकरणों को भी जला दिया था. हालांकि संवेदक दिलीप कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि नक्सलियों ने लेवी के लिए निर्माण कार्य को रोका है, इसके बावजूद शुक्रवार से काम पुन: शुरू किया जायेगा.

लुटेरों के कब्जे से छह मोटरसाइकिल, 16 हजार रुपये नकद, दो पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस व दो मोबाइल बरामद

गढ़वा : गत 19 नवंबर की रात गढ़वा-रंका मार्ग पर विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के वाहन पर हमला करने के आरोप में लुटेरा गिरोह के सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सरगना गढ़वा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी आजम खान, गढ़वा मेन रोड निवासी सन्नी केसरी एवं चैनपुर के केवाल गांव निवासी लालबहादुर चौधरी के नाम शामिल हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उनके पास से 16 हजार रुपये नकद, दो देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस एवं दो मोबाइल भी बरामद किया गया है.

इसके अलावा इनके पास से लूटी हुई छह मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है. उन्होंने कहा कि इन्हीं गाड़ियों का उपयोग घटना के दिन किया गया था. उन्होंने कहा कि ये सभी लुटेरे हैं. अपराधियों ने लूटने की नीयत से विधायक की गाड़ी पर हमला किया था. उन्होंने कहा कि पिछले सात लूट कांडों में पुलिस को इनकी तलाश थी.

इनमें गढ़वा थाना कांड संख्या 93/13, 319/13, 386/13, 539/13 एवं 775/13 तथा रंका थाना कांड संख्या 197/13 की घटना शामिल है. उन्होंने कहा कि आजम खान मुर्गी-अंडा का व्यवसाय करता था. यही गिरोह का सरगना है.

उन्होंने बताया कि आजम खान व्यवसायियों की आवागमन की सूचना चैनपुर के चौधरी गिरोह को दिया करता था और लूटपाट कराता था. उन्होंने कहा इस गिरोह में मनोज चौधरी, उपेंद्र चौधरी, प्रवींद्र चौधरी उर्फ उपेंद्र एवं लालबहादुर चौधरी के नाम शामिल हैं.

ये सभी चैनपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. जिनसे आजम खान का सीधा संपर्क था. इस मौके पर एसडीपीओ हीरालाल रवि, इंस्पेक्टर अशोक कुमार, मेराल थाना प्रभारी लीलेश्वर महतो सहित अन्य लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें