Advertisement
भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य में आंदोलन : गिरिनाथ
गढ़वा : बिहार में महागंठबंधन की जीत और राजद के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में आने के बाद उत्साह से लबरेज राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने राज्य के रघुवर सरकार के विरुद्ध छठ महापर्व के बाद पूरे राज्य में आंदोलन की घोषणा की है. साथ ही प्रदेश के तमाम राजद के नेताओं […]
गढ़वा : बिहार में महागंठबंधन की जीत और राजद के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में आने के बाद उत्साह से लबरेज राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने राज्य के रघुवर सरकार के विरुद्ध छठ महापर्व के बाद पूरे राज्य में आंदोलन की घोषणा की है.
साथ ही प्रदेश के तमाम राजद के नेताओं व कार्यकर्ताओं को बिहार की जीत पर बधाई दी है.उन्होंने कहा कि बिहार में सामाजिक न्याय व धर्म निरपेक्षता की जीत हुई है और झूठ तथा फरेब की हार हुई है. बिहार की जनता जान चुकी थी की 18 माह के की मोदी सरकार उन्हें झांसा दे रही है. श्री सिंह ने कहा कि 18 माह के मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर है.
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने बिहारियों के खून पर शंका किया था उसका करारा जवाब वहां के लोगों ने दिया है. बिहारी बिकाऊ नहीं टिकाऊ होते हैं. श्री सिंह ने कहा कि काला धन तो वापस नहीं ला सके, बल्कि छह हजार करोड़ रुपये एक ही दिन में विदेश चला गया, जब बात मीडिया में आयी तो वित्त मंत्री ने लीपापोती करने का प्रयास किया. उन्होंने राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि एक साल तक राजद चुप थी कि शायद सरकार अच्छा काम करे, लेकिन एक साल तक रघुवर दास घोषणा ही करते रहे. उन्होंने कहा कि गढ़वा में छह साल से एनएच-75 बन रहा है, कोई पूछनेवाला नहीं है.
आखिर इसके भुक्तभोगी जनता का क्या कसूर है. पूरे राज्य में लोगों को पेंशन नहीं मिल रहा है, खाद्य सुरक्षा कानून का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. प्रेसवार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार मधेशिया, प्रदेश महासचिव जमीरुद्दीन अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष संजय कांस्यकार, अरविंद मिश्रा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement