गढ़वा : मनरेगा लोकपाल मुरारी झा ने मझिआंव बीडीओ नीतिन शिवम पर 1000 रुपये का अर्थदंड लगाया है. यह अर्थदंड मझिआंव प्रखंड के चंदना गांव में मनरेगा से भूमि समलतीकरण योजना की निर्देश के बावजूद जांच नहीं करने एवं कोई जवाब नहीं देने पर लगाया गया है. यद्यपि चंदना के कर्मदेव राम द्वारा दायर किये गये मामले की लोकपाल श्री झा ने स्वयं जांच की और मामले को गलत बताने के बाद उसे खारिज कर दिया.
बताया गया कि चंदना गांव के खाता संख्या 46 एवं प्लाट संख्या 315 में मनरेगा के तहत भूमि समतलीकरण किया गया था. जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि रोजगार सेवक ने मृत मजदूर के जॉब कार्ड व मस्टर रॉल भरकर राशि की निकासी कर ली है. इस आरोप के बाद श्रीझा ने मझिआंव बीडीओ को जांच करने के निर्देश दिये थे. लेकिन उनके निर्देश का मझिआंव बीडीओ ने कोई रेस्पांस नहीं दिया. इसके बाद 10 अक्तूबर को श्रीझा ने स्वयं स्थल का निरीक्षण किया और पोस्ट ऑफिस जाकर पोस्टमास्टर से बात की. जांच के बाद आरोप को गलत पाया गया.