19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज

खरौंधी (गढ़वा) : खरौंधी थाना के विभिन्न गावों के 20 ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विद्युत विभाग की ओर से अवैध रूप से बिजली जलाने, हंगामा करने व दुर्व्यवहार करने के आरोप में जिन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उनमें जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मराज पासवान, विजय कुमार बैठा, ग्रामीण लाल बहादुर बैठा, […]

खरौंधी (गढ़वा) : खरौंधी थाना के विभिन्न गावों के 20 ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विद्युत विभाग की ओर से अवैध रूप से बिजली जलाने, हंगामा करने व दुर्व्यवहार करने के आरोप में जिन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उनमें जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मराज पासवान, विजय कुमार बैठा, ग्रामीण लाल बहादुर बैठा, अमरनाथ चौबे, रूपू यादव, मलधन मेहता, विजय शंकर मेहता, अनिल मेहता, अजय साव, सुदामा साव आदि शामिल हैं.

इन ग्रामीणों पर 80400 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इसके अलावा विद्युत विभाग के सहायक अभियंता उपमेंद्र कुमार की ओर से पैसा उगाही करने के बाद भी कनेक्शन नहीं देने पर जूनियर लाइन मैन दिलीप चौबे पर भी मामला दर्ज कराया गया है. ग्रामीणों की ओर से भी विद्युत विभाग के किसन साव, दीनानाथ बैठा सहित कई कर्मियों पर मामला दर्ज कराया गया है. उल्लेखनीय है कि खरौंधी में विद्युत विभाग की ओर से छापामारी अभियान चलाया गया था.

इस दौरान अवैध रूप से बिजली का उपयोग करनेवाले ग्रामीणों पर जुर्माना लगाया जा रहा था, इस दौरान ग्रामीणों व विद्युतकर्मियों के बीच तूतूमैंमैं हुई थी, जिसके बाद खरौंधी में प्राथमिकी दर्ज कराने के दौरान 500 की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया था. एसडीपीओ की ओर से आश्वासन दिया गया था कि किसी भी ग्रामीण पर मामला दर्ज नहीं होगा, इसके बाद ही ग्रामीणों ने घेराव को वापस लिया था. लेकिन गुरुवार को अपने आवश्वासन से मुकरते हुए ग्रामीणों पर मामला दर्ज करा दिया गया. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें