27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

479 बूथों में मात्र छह ही सामान्य

गढ़वा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सरगरमी बढ़ गयी है. संभावित प्रत्याशियों ने जन संपर्क अभियान करना भी प्रारंभ कर दिया है. गढ़वा जिले में चार चरणों में मतदान संपन्न संपन्न होंगे. पहले चरण का नामांकन 23 अक्तूबर से शुरू हो रहा है. इसको लेकर संभावित प्रत्याशियों ने तैयारी भी शुरू कर […]

गढ़वा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सरगरमी बढ़ गयी है. संभावित प्रत्याशियों ने जन संपर्क अभियान करना भी प्रारंभ कर दिया है. गढ़वा जिले में चार चरणों में मतदान संपन्न संपन्न होंगे. पहले चरण का नामांकन 23 अक्तूबर से शुरू हो रहा है.

इसको लेकर संभावित प्रत्याशियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. पहले चरण में जिन प्रखंडों में नामांकन शुरू होगा, उनमें से सर्वाधिक प्रत्याशी रंका प्रखंड में होंगे. प्रथम चरण में भंडरिया, रंका, रमकंडा, चिनिया एवं बड़गड़ में मतदान कराये जायेंगे. इन सबों को मिलाकर कुल 479 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन पांचों प्रखंडों को मिलाकर मात्र छह बूथ ही सामान्य है.

जबकि 139 संवेदनशील तथा 334 अति संवेदनशील बूथ हैं. निर्वाचन आयोग की मंशा प्रथम चरण में ही सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इन क्षेत्रों में चुनाव संपन्न कराने की है. रंका : रंका में वार्ड पार्षद के 181, पंचायत समिति के 18 व जिला परिषद के दो, मुखिया के 14 पदों के लिए नामांकन लिये जायेंगे. रंका में जिप सदस्य के दो पदों में से रंकाकला, कंचनपुर, खरडीहा, खपरो, मानपुर, तमगेकला व बाहाहारा पंचायत को मिला कर बनाया गया पद अनारक्षित है.

जबकि दूसरा सिरोईखुर्द, कटरा, दुधवल, चुतुवल, विश्रामपुर, चुटिया, सोनदाग को मिला कर बना पद अनुसूचिज जनजाति की महिला के लिए आरक्षित हैं. मुखिया के पदों में सिरोईखुर्द व कटरा पंचायत अजजा महिला, दुधवल, चुतरू, रंकाकला, मानपुर पंचायत अनारक्षित महिला, चुटिया, खरडीहा,खपरो अनारक्षित अन्य, विश्रामपुर, तमगेकला अजजा अन्य, सोनदाग एवं कंचनपुर अजा महिला तथा बाहाहरा अजा अन्य के लिए आरक्षित है.भंडरिया : भंडरिया प्रखंड के जिप सदस्य का पद अजजा अन्य के लिए आरक्षित है.

यहां वार्ड पार्षद के 82, छह मुखिया व पंचायत समिति के आठ पदों के लिए मतदान होंगे. यहां मुखिया के पदों में जनेवा, करचाली एवं बिजका पंचायत अजजा अन्य तथा मदगड़ी क, भंडरिया एवं फकीराडीह पंचायत अजजा महिला के लिए आरक्षित है.बड़गड़ : बड़गड़ में तय किया गया जिप सदस्य का पद अनारक्षित रखा गया है. इसके अलावा यहां 51 वार्ड पार्षद, चार मुखिया व पांच पंचायत समिति सदस्य के लिये वोट पड़ेंगे. जबकि मुखिया का पद बड़गड़, मदगड़ी च में अजजा अन्य तथा परसवार व टेहरी पंचायत में अजजा महिला के लिए आरक्षित किया गया है.रमकंडा : रमकंडा में जिप सदस्य का पद अनारक्षित महिला के लिए है. यहां वार्ड पार्षद के 89, पंचायत समिति के नौ व मुखिया के सात पद हैं. मुखिया पद में बलिगढ़ व रक्शी पंचायत अनारक्षित महिला, हरहे व उदयपुर पंचायत अनारक्षित अन्य, विराजपुर पंचायत अजजा अन्य, चेटे पंचायत अजजा महिला एवं रमकंडा अजा अन्य के लिये आरक्षित है.

चिनिया : चिनिया जिप सदस्य का पद अजजा महिला के लिए इस बार आरक्षित किया गया है. यहां वार्ड पार्षद के 76, पंचायत समिति सदस्य के आठ व मुखिया के सात पद सृजित हैं. मुखिया के पदों में डोल, खुरी पंचायत अनारक्षित महिला, बिलैतीखैर एवं बरवाडीह अनारक्षित अन्य, चिनिया अजा अन्य, बेता अजजा महिला तथा हेताड़कला अजजा अन्य के लिए आरक्षित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें