रंका(गढ़वा). शहीद भगत सिंह जिलास्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच भंडरिया और चिनिया के बीच गुरुवार को खोला गया. इसमें भंडरिया ने चिनिया को 2-1 से पराजित किया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मुखिया महिमा गुप्ता ने विजेता व उप विजेता टीम को कप और मेडल देकर सम्मानित किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भंडरिया के दीपक कुमार को तथा रंका के अमन कुमार शौंडिक को मैन ऑफ द सीरिज का खिताब दिया गया.
इस अवसर पर मुखिया महिमा गुप्ता ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए. खेल में एक पक्ष की हार और दूसरे पक्ष की जीत होती है. खेल शरीर को फुर्तीला बनाता है. साथ ही मन और बुद्धि का विकास भी होता है. खेल अनुशासन में रहना सिखाता है. इस प्रकार खेल का बहुत महत्व है.
चाहत क्लब द्वारा आयोजित इस मैच में रेफरी की भूमिका सुशील कुमार सिंह व हरिशंकर पांडेय ने निभाया. लाइंस मैन के रूप में गोपाल प्रसाद तथा प्रदीप यादव तथा उदघोषक की भूमिका गिरवर सोनी ने निभायी. इस मौके पर चाहत क्लब के अध्यक्ष मदन खान, उपाध्यक्ष श्रवण ठाकुर, मुखिया सूर्यनाथ राम, बीडीसी शिवशंकर राम, मुखिया पति श्यामसुंदर प्रसाद, पूनम देवी, डॉ शब्बीर, मुमताज रंगसाज, राजेंद्र ठाकुर, रवि सिंह आदि उपस्थित थे.