शरद पूर्णिमा के मौके पर कई जगह पर कार्यक्रम
गढ़वा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा स्थानीय राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के मैदान में शुक्रवार की रात शरद पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया. अरुण कुमार मिश्र उर्फ फलाहारी बाबा की अध्यक्षता में आयोजित इस उत्सव के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रांत सेवा प्रमुख राजमुनि सिंह उपस्थित थे.
इस अवसर पर राजमुनि सिंह ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र है. लेकिन इस समय राष्ट्र का तेवर कुंद पड़ा दिखता है. इसे फिर से उसी तेवर में लाना होगा. उन्होंने कहा कि शरद पूर्णिमा के दिन ही महर्षि बाल्मीकि जयंती मनायी जाती है, जिनके आराध्य श्रीराम थे. आज कैसी विडंबना है कि इस देश के आराध्य प्रभु राम की जन्मस्थली स्वतंत्र नहीं है.
हम अपने ही देश में अपने आराध्य की जन्मस्थली पर स्वतंत्र रूप से पूजन नहीं कर सकते. आज इसपर हिंदूओं को सोचने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि वर्ष 1992 में जब बाबरी मसजिद का ढांचा तोड़ा गया, तो तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिंहा राव का बयान था कि मसजिद को तोड़ा गया. यह आश्चर्यजनक बयान था. तब से आजतक यह मुद्दा बना हुआ है. विषय प्रवेश फलाहारी बाबा ने कराया. संचालन संघ के प्रचार प्रमुख सतीश कुमार मिश्र ने किया. इसके पूर्व राष्ट्रीय भगवा ध्वज का पूजन व गीत प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने खीर खाकर शरद पूर्णिमा मनाया.
इस मौके पर सर संघ चालक विजय कुमार पांडेय, नगर कार्यवाह दिनेश कुमार चौबे, लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, कृष्ण मुरारी पांडेय, प्रवीण कुमार, राजकुमार प्रसाद, अनिल कुमार, बालमुकुंद सहाय, ब्रजेश उपाध्याय, विनय कुमार चौबे, डॉ जवाहर लाल अग्रवाल, संजय कुमार, मुन्ना तिवारी, अधिवक्ता वीणा पाठक सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
रंका (गढ़वा) : आरएसएस द्वारा स्थानीय परियोजना कन्या उच्च विद्यालय में शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज के समक्ष प्रार्थना व देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ अलख निरंजन सिन्हा ने कहा कि भारत सदियों से ऋषि–मुनियों का देश रहा है.
भारत भूमि पर जब–जब कोई संकट आया है, तब–तब यहां दैविक शक्ति प्रकट हुई है. कार्यक्रम में दीनबंधु पांडेय ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित स्वयंसेवकों ने खीर का आनंद लिया. इस अवसर पर उत्तम पांडेय, कुमार गुलाब सिंह, किशोर प्रसाद, डॉ नवल कुमार, व्यासमुनि पांडेय, कमलेश नंदन सिन्हा, भिखारी पाल, प्रेमचंद प्रसाद आदि उपस्थित थे.
भवनाथपुर (गढ़वा) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में टाउनशिप स्थित सरस्वती विद्या शिशु मंदिर में शरद पूर्णिमा मनायी गयी. इसकी शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतीय संगठन मंत्री जीवनजीत दुबे ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रामजन्म भूमि स्थल पर राम मंदिर निर्माण को लेकर संगठन संकल्पित है. इस अवसर पर पलामू विभाग के व्यवस्था प्रमुख नवनीत कुमार, आरपी सिन्हा, एसबी पांडेय, अशोक सिंह, राजमणि चौबे व सचींद्र पांडेय ने भी विचार व्यक्त किये.