रमना (गढ़वा) : रमना प्रखंड के मानदोहर गांव में डायरिया से रवींद्र भुइयां की पांच साल की बेटी काजल कुमारी की मौत हो गयी. जबकि रवींद्र भुइयां, उसकी पत्नी शांति देवी, भोला भुइयां, कन्हैया भुइयां एवं रवींद्र भुइयां(एक अन्य) डायरिया से पीड़ित हैं. समाचार के अनुसार काजल को रात दो बजे से उल्टी व दस्त होना शुरू हुआ.
उसे इलाज के लिए कहीं ले जाया जाता, इसके पूर्व दो घंटे के अंदर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद नगरऊंटारी से स्वास्थ्य टीम मानदोहर पहुंचकर चिकित्सीय जांच कर रही है.
चिकित्सीय टीम में मलेरिया निरीक्षक जगनारायण शर्मा, एमपीडब्ल्यू नंद गुप्ता, शैलेश ठाकुर, असफाक अंसारी, एएनएम तारा देवी, वसुधा देवी आदि शामिल थे. स्वास्थ्य कर्मियों ने पीड़ितों के इलाज के साथ 30 अन्य लोगों की भी जांच कर उन्हें दवा दी. जांच टीम ने गांव की स्थिति को नियंत्रण में बताया है.