डंडई(गढ़वा) : रमना प्रखंड में इन दिनों बड़े पैमाने पर पत्थर माफियाओं द्वारा पत्थरों का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. प्रखंड के लावादोनी गांव से सटे बिगुवाखोह पहाड़ का अस्तित्व बिल्कुल समाप्त हो गया है और कु म्हारों, मंगलोरा भुड़भुड़वा पहाड़ का अस्तित्व भी खतरे में हैं.
समाचार के अनुसार पत्थर माफियाओं द्वारा प्रतिदिन लगभग 100 टन पत्थरों का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इससे सरकार को राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है तथा पर्यावरण को क्षति पहुंच रही है. विदित हो कि डंडई में कई पत्थर के क्रशर संचालित किये जा रहे हैं, जहां अवैध रूप से तोड़े गये पत्थर से गिट्टी बना कर बेची जा रही है.