अध्यक्ष पद को लेकर जिला परिषद की बैठक का बहिष्कार
गढ़वा : बैठक की अध्यक्षता करने के विवाद को लेकर सोमवार को आयोजित जिला परिषद की बैठक का जिप सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया. जिप सदस्यों के विरोधी तेवर को देखते हुए जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त उमाशंकर प्रसाद ने बैठक स्थगित कर दी.
बैठक स्थगित होते ही जिप सदस्य उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये. इसकी सूचना मिलते ही उप विकास आयुक्त वहां पहुंच कर उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. बाद में उप विकास आयुक्त की पहल पर सभी जिप सदस्य उपायुक्त आवास पहुंच कर उपायुक्त आरपी सिन्हा से मुलाकात की.
उपायुक्त ने सदस्यों को कहा कि बैठक की अध्यक्षता को लेकर उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग व सरकार से मार्गदर्शन मांगा है. मार्गदर्शन मिलते ही वे इसकी जानकारी जिला परिषद को देंगे. इसके बाद सदस्य संतुष्ट होकर वहां से चल दिये.
क्या है मामला
जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा मेहता के विरुद्ध पिछले 18 सितंबर को पारित अविश्वास प्रस्ताव के बाद वे अध्यक्ष पद से मुक्त हो गयी थीं, जिसके बाद जिला परिषद की यह पहली बैठक बुलायी गयी थी.
समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र भवन में आयोजित बैठक में पूर्वाह्न् 11.30 बजे सभी सदस्य पहुंचे और उन्होंने जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव की अध्यक्षता में बैठक करने का अनुरोध कार्यपालक पदाधिकारी से की. इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष सुषमा मेहता ने नियमावली की प्रति कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपते हुए इस बात पर आपत्ति व्यक्त की कि उपाध्यक्ष बैठक की अध्यक्षता नहीं कर सकते. तत्पश्चात कार्यपालक पदाधिकारी ने सदस्यों के समक्ष प्रस्ताव रखा कि यदि उनकी रजामंदी हो, तो वे बैठक की अध्यक्षता करेंगे. लेकिन सदस्य इसपर तैयार नहीं थे. परिणामस्वरूप बैठक स्थगित कर दी गयी.