गढ़वा. विभिन्न मांगों को लेकर 30 जून को भाकपा माले व एआइपीएफ के संयुक्त तत्वावधान में गढ़वा समाहरणालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी भाकपा माले नेता किशोर कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कॉरपोरेट कंपनियों की पार्टी की सरकार है. किसान व मजदूर के हक व अधिकार तथा सम्मान से मोदी सरकार का कुछ लेना देना नहीं है.
इसका जीता जागता उदाहरण सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश है. यह सरकार किसान व मजदूरों की आवाज को कुचलने के लिए जनता की लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म करने की कोशिश कर रही है. इसके विरोध में आयोजित प्रदर्शन में एआइपीएफ के युगल पाल व माले के जिला सचिव मोहन दत्ता सहित कई लोग भाग लेंगे.