गढ़वा : जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के तत्वावधान में जायंट्स सेवा सप्ताह का समापन समारोह का आयोजन आरके पब्लिक स्कूल के सभागार में किया गया. मुख्य अतिथि एसडीओ राजीव रंजन द्वारा समारोह की शुरुआत की गयी. इस मौके पर एसडीओ ने कहा कि जायंट्स सेवा सप्ताह के तहत किये गये कार्य काफी सराहनीय हैं.
साथ ही यह उनके लिए सुखद अनुभव भी है. उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है कि सरकार वंचित लोगों तक पहुंच कर उन्हें लाभ नहीं देती है. उन्होंने कहा कि सरकार एवं स्वयंसेवी संगठनों के बीच समन्वय स्थापित कर समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास हर मर्ज की दवा है. सरकार एवं स्वयंसेवी संगठनों को एक पटरी पर आकर विकास की गति को तेज करना होगा.
समारोह की अध्यक्षता कर रहे जायंट्स अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने कहा कि जायंट्स ग्रुप के सभी चारों विंग जायंट्स आस्था, सहेली, सृष्टि द्वारा सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यो को समाज के लिए समर्पित किया.
उन्होंने कहा कि इस दौरान जागरूकता अभियान, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल संचयन, यातायात जागरूकता, बेटी बचाओ अभियान, पॉलिथीन उन्मूलन आदि को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें जायंट्स के सभी सहयोगियों ने भरपूर सहयोग किया. जायंट्स सहेली के अध्यक्ष सुनीता केसरी ने कहा कि सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रोजेक्ट के माध्यम से समाज के बीच कई कार्य किये गये.
इनमें महिला दिवस व स्तनपान दिवस के अवसर पर महिलाओं के बीच जागरूकता, पौधरोपण, बच्चों के बीच पाठय़ सामग्री का वितरण आदि किया गया. आस्था के अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने कहा कि सेवा सप्ताह में विभिन्न प्रोजेक्ट के तहत कार्य किये गये. इसके अलावा आस्था के सदस्यों द्वारा रक्तदान के प्रति लोगों में विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाया.
सृष्टि के अध्यक्ष संदीप केसरी ने भी कहा कि एक सप्ताह तक सेवा भाव के साथ कार्य किये गये. जायंट्स फेडरेशन की उपाध्यक्ष रीता केसरी ने कहा कि जायंट्स की पहचान बेहतर सेवा भाव के रूप में समाज के बीच है. जायंट्स के द्वारा सालों भर समाज के पीड़ित, उपेक्षित लोगों के बीच कई कार्यक्रम चलाये जाते हैं.
कार्यक्रम को विजय केसरी, अजयकांत पाठक, नंद कुमार गुप्ता ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन विनोद कमलापुरी ने किया. इस अवसर पर सहेली के माया केसरी, मीरा केसरी, लता कुमार, महुआसेन गुप्ता, रीना अग्रवाल, किरण गुप्ता, अनुसुइया केसरी, मधु केसरी, सीमा केसरी, रश्मि गुप्ता, जायंट्स के प्रो सुरेंद्र प्रसाद वर्मा, मदन प्रसाद केसरी, शमीम अंसारी, मनोज केसरी, मनोज पाठक, राकेश केसरी, सुशील केसरी, नंद किशोर श्रीवास्तव, डॉ आशीष गुप्ता, डॉ अभिनीत विश्वास, अशोक विश्वकर्मा, मोजिब शेख, लायंस क्लब के रवि अग्रवाल, कृत्यानंद श्रीवास्तव, डॉ पतंजलि केसरी आदि मौजूद थे.