गढ़वा : निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार को गढ़वा स्थित विधि शाखा एवं जिला आपूर्ति कार्यालय के प्रधान सहायक वीरेंद्र सिंह को दो हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया. उन पर केतार प्रखंड के सिंहपुर के राशन डीलर अश्वनी सिंह से 18 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप है. डीलर ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी. सुबह 11 बजे निगरानी टीम द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद डीसी आरपी सिन्हा ने वीरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है. अश्वनी सिंह की राशन दुकान एक साल पूर्व निलंबित कर दी गयी थी. डीसी ने उसे फिर से दुकान चलाने की अनुमति दी थी.
इस कार्य को आपूर्ति विभाग से कराने के एवज में प्रधान सहायक वीरेंद्र सिंह ने 18 हजार रुपये मांगे थे. अश्वनी सात हजार रुपये दे चुका था. फिर अश्वनी ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से कर दी.
* टीम से भिड़े प्रधान सहायक
निगरानी टीम ने वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, तो वह मारपीट करने लगा. करीब 15 मिनट तक झड़प होती रही. इससे टीम के एक सदस्य का चश्मा टूट गया व एक की कमीज फट गयी. फिर पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया. इसके बाद वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया. टीम वीरेंद्र को अपने साथ रांची ले गयी है. टीम में डीएसपी मो शमीम अहमद समेत 10 सदस्य थे.
* विधि शाखा व जिला आपूर्ति कार्यालय के प्रधान सहायक हैं वीरेंद्र सिंह
* निगरानी टीम ने एक डीलर से दो हजार रुपये घूस लेते किया गिरफ्तार
* गिरफ्तारी से पूर्व टीम के साथ की मारपीट, डीसी ने किया निलंबित