गढ़वा : भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही के निर्देश पर राष्ट्रीय बीमा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय हेल्थ मेगा कैंप का आयोजन सोमवार को डंडई प्रखंड के पचौर में किया गया. इसकी शुरुआत नौसंमो के जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बबलू पटवा ने दीप जला कर की.
उक्त शिविर चोला मंडलम व जेनरल इंश्योरेंस कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की. जिसमें ममता सेवा सदन, ज्योति क्लिनिक व झारखंड अस्पताल के चिकित्सकों ने शिविर में आये सैकड़ों मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा दी. इस मौके पर बबलू पटवा ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अनिता गुप्ता, उमेश साह, चोला मंडलम के समन्वय गंगेश गुंजन, नौसंमो के प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुमार, दीनानाथ प्रसाद, अलख निरंजन, डॉ सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.