31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह में विद्युत व्यवस्था सुधारें

विधायक मिले एसइ से, कहा गढ़वा : गढ़वा शहर में पिछले तीन माह से उत्पन्न बिजली संकट की शिकायत के बाद गुरुवार को स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी अपने समर्थकों के साथ अधीक्षण अभियंता (एसइ)केबी सिन्हा के कार्यालय पहुंचे. श्री तिवारी ने इस दौरान अधीक्षण अभियंता को जम कर फटकार लगायी. उन्होंने जानना चाहा कि आखिर […]

विधायक मिले एसइ से, कहा

गढ़वा : गढ़वा शहर में पिछले तीन माह से उत्पन्न बिजली संकट की शिकायत के बाद गुरुवार को स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी अपने समर्थकों के साथ अधीक्षण अभियंता (एसइ)केबी सिन्हा के कार्यालय पहुंचे. श्री तिवारी ने इस दौरान अधीक्षण अभियंता को जम कर फटकार लगायी.

उन्होंने जानना चाहा कि आखिर बिजली की स्थिति क्या है. एसइ ने बताया कि जिस हिसाब से उन्हें बिजली मिलती है, उसी हिसाब से उसका वितरण करते हैं. इसपर विधायक ने कहा कि क्या लॉटरी निकाली जाती है कि कब कितनी बिजली मिलेगी. इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए.

विधायक ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि एक महीने के अंदर सुधार लायें. उन्होंने कहा कि वे अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में पहली बार बिजली विभाग के कार्यालय आये हैं. आप समझ सकते हैं कि यह कितना गंभीर मामला है.

श्री तिवारी ने कहा कि अखबारों में खबर छपती है कि बिजली की समस्या नहीं है. लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं दिख रहा है. उन्होंने नगर पंचायत के सभी 20वाडरें में प्राथमिकता के आधार पर जजर्र तार को बदलने एक माह के अंदर चार ट्रांसफारमर देने का आश्वासन एसइ ने दिया.

इस मौके पर विद्युत विभाग के एसडीओ अनूप प्रसाद, जेइ सुजीत उपाध्याय पूर्व सांसद घुरन राम, विधायक के नगर पंचायत जनप्रतिनिधि संतोष केसरी, अरुण दुबे, रिंकू तिवारी, संजय तिवारी, गुड्ड पांडेय, विनोद चंद्रवंशी, अरविंद गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें