गढ़वा. अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं आदर्श विवाह समारोह आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में 31 जोड़े वर-वधूओं का पाणिग्रहण संस्कार रविवार को स्थानीय तारामंडप में कराया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय कुमार केसरी व सचिव प्रो उमेश सहाय ने बताया कि शादी समारोह सुबह नौ बजे शुरू हो जायेगा.
शादी कार्यक्रम गायत्री परिवार की शांतिकंुज की टोली से संपन्न कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि शादी कार्यक्र म में उपस्थित भीड़ को देखते हुए विधि-व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन व एसआइएस के जवानों की मदद ली जा रही है. उन्होंने बताया कि शादी समारोह में स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से भी कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने परिणय सूत्र में बंधनेवाली वधूओं को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि आदर्श विवाह समारोह आयोजन समिति एवं गायत्री परिवार द्वारा यह पांचवां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है. अब तक 64 जोड़े की शादी इस संस्था द्वारा करायी जा चुकी है. शादी समारोह में वे सभी जोड़े भी उपस्थित र हेंगे, जिनकी पिछले चार वर्ष के दौरान शादी करायी गयी है.