गढ़वा. स्वयंसेवी संस्था जनसहभागी केंद्र व नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में डंडई प्रखंड के सोनेहरा कर्पूरी चौपाल में वित्तीय साक्षरता जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एलडीएम रंजीत कुमार सिंह, एसबीआइ एफएलसी के वित्तीय सलाहकार त्रिभुवन राम उपस्थित थे.
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले सभी परिवार वित्तीय रूप से साक्षर होकर बैंक से जुड़ें और सेठ-साहूकार व सूदखोरों से मुक्ति पायें. इस मौके पर सुनील कुमार गौतम, राकेश कुमार, गोकुल पासवान, विनोद सिंह आदि उपस्थित थे.