गढ़वा : दोपहर करीब 12.35 व 1.17 बजे भूकंप के झटके से अचानक चारों ओर अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. कई घरों में दरारें आ गयी. भूकंप का एहसास होते ही लोग अपने-अपने घर से निकल कर बाहर मैदान की ओर भाग गये. सरकारी कार्यालयों में काम कर रहे अधिकारी व कर्मचारी भी तेजी से कार्यालय छोड़ कर बाहर निकल गये. जिस समय भूकं प आया था, उस समय गढ़वा एसपी प्रियदर्शी आलोक समाहरणालय स्थित कार्यालय में काम कर रहे थे.
एक अंगरक्षक ने उन्हें इसकी सूचना दी कि धरती डोल रही है, वे तुरंत बाहर निकल गये. कुछ ही सेकेंड में पूरा समाहरणालय खाली हो गया. समाहरणायल में काम कर रहे सभी कर्मचारी व अधिकारी भवन छोड़ कर मैदान में आ गये थे. गढ़वा शहर तथा मुख्य पथ पर भी लोगों की भीड़ लगी हुई थी. सभी अपने घर से बाहर निकल कर भूकंप की ही चर्चा कर रहे थे. वार्ड नंबर आठ के सहिजना स्थित एक दुमंजिला मकान का ऊपरी तल्ला व बेलचंपा निवासी दिलीप पासवान का घर में दरार आ गयी. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थिति रही. वहां भी लोग जान की सुरक्षा के लिए घर से बाहर निकल गये.