गढ़वा : राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा है कि गढ़वा जिले के जविप्र के डीलरों से लेवी की मांग की जा रही है. खासकर रंका, रमकंडा एवं चिनिया के डीलर इस उगाही से परेशान होकर इस्तीफा देने क ो तैयार हैं. श्री सिंह ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि आपराधिक किस्म के लोग रंका, रमकंडा, चिनिया आदि के डीलर को धमका रहे हैं और पैसे मांग रहे हैं. इस मामले को लेकर उन्होंने उपायुक्त से जांच की मांग की है और आंदोलन की चेतावनी दी है.
उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में पेयजल की भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसके लिए यहां टॉस्क फोर्स का गठन कर सभी चापाकलों को दुरुस्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पानी की व्यवस्था करना जल सहिया के बस की बात नहीं है. इसके लिए जिला प्रशासन को स्वयं पहल करनी होगी. उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर डीसी से बात कर उनसे आग्रह किये हैं. पत्रकार वार्ता में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के समय काला धन वापस लाने, प्रत्येक साल दो-दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा झूठा साबित हुआ है.
जनता से पेट्रोल, डीजल व खाद्यान्न के दाम कम करने की बात कह कर सत्ता में आये नरेंद्र मोदी ने महंगाई और बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि यह काला विधेयक है, जिसे लागू करने की हठधर्मिता नरेंद्र मोदी को छोड़नी होगी. इस अवसर पर राजद नेता अब्दुल करीम खान, आदम अली, संजय कांस्यकार आदि उपस्थित थे.