गढ़वा : मेराल में विश्वकर्मा पूजा के आयोजन को लेकर उच्च विद्यालय के स्टेडियम में उमाशंकर तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई.बैठक में पूजा समिति का गठन किया गया.
इसमें अजय प्रसाद गुप्ता को अध्यक्ष, मुखिया सूर्य प्रकाश, डॉ लालोहन व विनोद प्रसाद को उपाध्यक्ष, धनंजय मिश्र को सचिव, बलराम शर्मा को संयोजक सह कोषाध्यक्ष, कृष्ण प्रसाद कुशवाहा को महामंत्री, प्रमोद महाजन को संगठन मंत्री, विजय प्रसाद गुप्ता, विनोद कुशवाहा, अरविंद सिंह, नवीन कुमार व अनुज विश्वकर्मा को मंत्री, भागीरथी विश्वकर्मा को पूजा प्रभारी, उमाशंकर तिवारी, ब्रजेश मिश्र, इमाम हसन, जगन्नाथ प्रसाद, भारत भूषण तिवारी को संरक्षक तथा सभी कार्यक्रमों के संचालन की जिम्मेवारी जिला परिषद सदस्य संजय भगत को दी गयी है.
बैठक में निर्णय लिया गया कि चोर के अफवाह के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए भोजपुरी गायक अजय पांडेय व सोनी पांडेय का सांस्कृतिक कार्यक्रम अपराह्न् तीन बजे से रात आठ बजे तक कराया जायेगा. बैठक में उपरोक्त के अलावा नेजामुद्दीन अंसारी, सुनील कुमार, मदन प्रसाद, विरेंद्र नाथ दुबे आदि उपस्थित थे.