गढ़वा : शिक्षक, कवि एवं जनवादी चिंतक स्वर्गीय रमेश तिवारी के जन्मदिन पर गढ़वा प्रखंड के गिजना मवि में एक मई को 150 बच्चों के बीच स्टेशनरी सामान का वितरण किया गया. साथ ही स्वर्गीय रमेश तिवारी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गयी. रमेश तिवारी स्मिृत मंच गढ़वा द्वारा आयोजित इस कार्यक्र म में बोलते हुये वरिष्ठ साहित्यकार सुरेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि रमेश तिवारी का असमय हमसभी के बीच से जाना काफी खलता है. स्वर्गीय तिवारी शिक्षक होते हुए भी लगातार लेखन के माध्यम से गरीब एवं सर्वहारा वर्ग क ी समस्याओं पर लिखते रहे.
साथ ही नारी समस्याओं पर भी उनका गंभीर चिंतन था. उन्होंने उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता बतायी. इस मौके पर टेंडर हर्ट स्कूल के निदेशक एसएन पाठक, ग्रीन ग्लोब संस्था के गौतम ऋषि, शिक्षक शैलेश तिवारी, अविनाश पांडेय, मारूतनंदन द्विवेदी, नितिन तिवारी, अनंत कुमार दूबे, पिंटू दूबे, श्रीरामधर दूबे, धु्रव कुमार, मनोज पाठक सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सुरेश मानस ने तथा धन्यवादज्ञापन२ गिजना मवि के प्राचार्य विजय तिवारी ने किया.